नई दिल्ली: बीते 17 अप्रैल दिन गुरुवार को एक और कारोबारी सप्ताह समाप्त हो गया. गुरुवार के सत्र में सेंसेक्स इंडेक्स 1509 अंक की तेजी के साथ 78553 के लेवल पर बंद हुआ था वहीं निफ़्टी इंडेक्स 414 अंकों की बढ़त के साथ 23851 के लेवल पर बंद हुआ था. इन 7 पेनी स्टॉक्स का जलवा बाजार के इस माहौल के बीच में 7 पेनी स्टॉक्स ऐसे थे जिनमें इस कारोबारी हफ्ते के दौरान 10 फ़ीसदी से लेकर के 24 फ़ीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. इन सात स्टॉक्स वाली कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1000 करोड़ रुपए से नीचे है साथ ही ये पेनी स्टॉक्स का भाव 20 रुपए के अंदर है. आंकड़ों के मुताबिक इन स्टॉक्स में इस हफ्ते के दौरान अच्छी वॉल्यूम भी देखी गई है. आइए जानें ये स्टॉक्स कौन से है? वरिमान ग्लोबल एंटरप्राइजेज शेयरपहला पेनी शेयर वरिमान ग्लोबल एंटरप्राइजेज है. जो इस हफ्ते 24 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. शेयर गुरुवार को 12.40 रुपए पर बंद हुआ है. ईस्ट वेस्ट फ्रेट कैरियर्स शेयरदूसरा पेनी शेयर ईस्ट वेस्ट फ्रेट कैरियर्स है. जो इस सप्ताह 21 फीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. 17 अप्रैल को शेयर 6.39 रुपए पर बंद हुआ था. युवराज हाइजीन प्रोडक्ट शेयरयुवराज हाइजीन प्रोडक्ट शेयर इस सप्ताह में इन्वेस्टर को 16 फीसदी रिटर्न दिया है. यह पेनी स्टॉक बीते गुरुवार को 14.60 रुपए पर बंद हुआ है. केसीएल इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स शेयरकेसीएल इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स शेयर बीते गुरुवार को 1.63 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है इस सप्ताह में शेयर ने 16% दिया है. एसबीसी एक्सपोर्ट्स शेयरएसबीसी एक्सपोर्ट्स शेयर ने इस सप्ताह में 14 फीसदी का रिटर्न बना कर दिया है बीते 17 अप्रैल को यह पेनी शेयर 14.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है. जीएसीएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डीवीआर) शेयरअगला पेनी शेयर जीएसीएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डीवीआर) है जिसने पिछले सप्ताह 13 फीसदी का रिटर्न बना कर दिया है बीते गुरुवार को यह शेयर 1.07 रुपए पर बंद हुआ था. दावंगिरि शुगर कंपनी शेयरअंतिम पेनी शेयर दावंगिरि शुगर कंपनी है. जिसने इस सप्ताह में इन्वेस्टर को 12 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है शेयर का पिछला बंद भाव 4.06 रुपए है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
मेरठ में गर्भवती प्रेमिका की हत्या: युवक और उसके दोस्तों का खौफनाक प्लान
नियंत्रण रेखा पर फिर गोलीबारी, सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
बॉलीवुड के 10 एक्टर्स जो नहीं पीते शराब… आज तक नहीं लगाया इन्होंने शराब को हाथ ⤙
Asaduddin Owaisi Terms Pakistan As ISIS: 'आतंकी संगठन आईएसआईएस जैसा है पाकिस्तान', असदुद्दीन ओवैसी ने बोला पड़ोसी मुल्क पर तीखा हमला
Porsche 911 Spirit 70 Debuts at Shanghai Auto Show as Retro Tribute to the 1970s