सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक नर्सरी कक्षा का बच्चा अपने शिक्षक से भावुकता से कहता है कि उसने आज अपना काम नहीं किया क्योंकि घर में आटा नहीं था और उसने रोटी भी नहीं खाई। यह वीडियो फिरोजपुर के ममदोट कस्बे के पास के गांव सैदे के नोल का है।
टीचर की आंखों में आंसू
जब इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षक से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि बच्चा बहुत मासूमियत से अपनी परेशानी बता रहा था। उसने कहा कि उसके घर में आटे की कमी के कारण खाना नहीं बना और इस वजह से उसने स्कूल का काम नहीं किया। शिक्षक लखविंदर सिंह ने बताया कि बच्चे का नाम अमृत है, जो केवल 5 साल का है और सरकारी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता है।
खाली पेट स्कूल भेजा गया बच्चा
इस छोटे से बच्चे के माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जब पिता को काम मिलता है, तब घर में खाना बनता है, लेकिन जब काम नहीं होता, तो कई बार उन्हें भूखे रहना पड़ता है। बच्चे की मां ने बताया कि उस दिन भी ऐसा ही हुआ था। जब उसने बच्चों को स्कूल भेजा, तो घर में आटा नहीं था। उसने पास के दो घरों से आटा मांगने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं मिला, जिसके कारण उसे अपने बेटे अमृत को खाली पेट स्कूल भेजना पड़ा।
You may also like
स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसे चुनेंगेˈ आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
Jodhpur Dowry Death: निक्की के बाद अब जिंदा जल गई संजू, बेटी को भी लगाई आग, सुसाइड नोट से खुला ससुरालियों का गंदा राज
ट्रंप ने वाशिंगटन में अपराध से निपटने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए, राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के संकेत दिए
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5ˈ काम बच जाएगी आपकी जान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु रामदास को ज्योति ज्योत दिवस पर किया नमन