हर मौसम में नरियल देशभर के शहरों में उपलब्ध होता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । नरियल जहां सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंंद होता है। इसी के साथ ही देश में घरों में खाने से लेकर पूजा-पाठ के कार्यों में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है।
अक्सर घर पर लोग नरियल लेकर आते हैं। इसके बाद नारियल का सफेद हिस्सा अलग करने के बाद लोग छिलके को फेंक देते हैं। जबकि नारियल के छिलके बड़े ही काम की चीज है। नारियल के छिलको को आप फेंकने के बजाए इन कामों में यूज कर सकते हैं।
एक्सपर्ट बताते हैं कि खाद के लिए नारियल के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें. अब इसमें पानी मिलाकर कुछ दिनों के लिए छोड़ दें. खाद बनने पर प्रयोग करें.
इसी के साथ ही नारियल के छिलकों को सुखाकर ग्राइंड करें और फिर थोड़ा-थोड़ा कर इसे बॉडी स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
वहीं नारियल के छिलकों से चिड़िया का घोंसला, वॉल पेंटिंग, और होम डेकोरेशन की कई चीजें बनाई जा सकती हैं. बर्तन साफ करें
इसी के साथ ही नारियल के छिलकों को गुच्छे की तरह बनाकर बर्तनों को स्क्रब करें. इससे बर्तन नए जैसे चमक जाएंगे.
You may also like
जम्मू के लिए रवाना हुए सीएम उमर अब्दुल्लाह, बताई ये वजह
भारत ने कहा सैन्य ठिकानों पर विफल किए हमले, पाकिस्तान ने किसी भूमिका से किया इनकार
Email Tips- क्या आप ई-मेल में CC का मतलब जानते है, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
ताजमहल की खूबसूरती का राज: मुल्तानी मिट्टी की मड पैकिंग
IPL 2025 – चीयरलीडर्स की कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे आप, आइए जानें