किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार
उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
'2000 विदेशी पर्यटक, 200 से अधिक कलाकार...' 400 किलो की चांदी पर सवार होकर निकलेंगी तीज माता, जाने और क्या कुछ होगा खास ?
उदित राज का दावा, 'जदयू की सीटें कम करना चाहते हैं चिराग पासवान'
चिराग का इशारा कहीं और, निगाहें कहीं और, बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर : भीम सिंह चंद्रवंशी
मथुरा: स्वर्ण-रजत हिंडोले में विराजमान होकर बांकेबिहारी ने दिए भक्तों को दर्शन
मनसा देवी भगदड़ : उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन का करंट की अफवाह से इनकार, सीएम धामी ने दिया जांच का आदेश