Next Story
Newszop

जयमाला के बाद ही दुल्हन ने दूल्हे को थमा दिया बच्चा, मंजर देख हैरान रह गए रिश्तेदार!….

Send Push

Viral Video : शादी को हमारे समाज में सात जन्मों का पवित्र बंधन माना जाता है. भारत में जब भी किसी जोड़े की शादी होती है, लोग जल्द ही उनसे संतान की उम्मीद करने लगते हैं. मगर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जयमाला डालते ही दूल्हा अचानक पिता बन गया.

दूल्हे को थमा दिया बच्चा!

दरअसल, शादी की रस्मों के दौरान जब दूल्हे ने दुल्हन को जयमाला पहनाई, तभी दुल्हन ने स्टेज पर ही उसे एक छोटा बच्चा सौंप दिया. यह सीन देखकर सभी हैरान रह गए. बताया गया कि यह दुल्हन की दूसरी शादी थी और वह पहले से एक बच्चे की मां थी, जिसने अपने पहले पति के निधन के बाद दोबारा विवाह किया.

लोगों ने बरसाया आशीर्वाद

इस खास मौके पर कई मेहमान नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देने पहुंचे. आमतौर पर भारत में किसी महिला के लिए दूसरी शादी करना आसान नहीं होता, खासकर तब जब वह एक बच्चे की मां हो. लेकिन इस दूल्हे ने उस महिला को अपनाकर उसके जीवन में नया उजाला ला दिया, जिसके फैसले को सभी सराह रहे हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

दूल्हे की हो रही तारीफ

दूल्हे और दुल्हन की जोड़ी को लोगों ने खुले दिल से सराहा. एक यूजर ने लिखा कि अब यह बच्चा कह सकेगा कि उसने अपनी मां की शादी देखी है. वहीं, कई लोगों ने दूल्हे की हिम्मत को सलाम किया और कहा कि किसी और के बच्चे को अपनाना आसान नहीं होता, यह सच में दिल वाला काम है.

Loving Newspoint? Download the app now