रामपुर: यूपी के रामपुर जिले के मड़ियान कल्लू गांव में एक घर से सांपों का जखीरा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और टीम ने जब सांपों को रेस्क्यू करना शुरू किया तो एक दो नहीं बल्कि उस घर में पूरे दस सांप मिले. जिनमें दो बेहद खतरनाक जहरीले सांप कोबरा भी थे. बांकी 8 जहरीले नहीं थे. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने सभी सांपो को रेस्क्यू किया. उसके बाद इनको सुरक्षित उनके प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ने की कार्रवाई की गई.
वहीं पूरे मामले पर डीएफओ रामपुर प्रणव जैन ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, सूचना मिली थी कि मड़ियान कल्लू गांव जो सदर तहसील रामपुर में है यहां पर एक घर के अंदर कुछ सांप हैं. इस सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी सजन बहादुर सिंह को मौके पर भेजा गया. वहां पर 10 सांप मिले, जिसमें से दो कोबरा थे और जो बांकी जो आठ थे वो रेटस्नेक थे यानी कम जहरीले थे. उनको मौके से रेस्क्यू कर लिया गया है. अब उनको उनके प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ने के कार्रवाई की जा रही है.
डीएफओ जैन ने लोगों को सांपों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत में सापों की सिर्फ चार मुख्य प्रजाति हैं जो जहरीले होते हैं जिसमें कोबरा है, क्रेट है. वहीं इसके अलावे सभी सांप नॉन वेनेमस होते हैं जिससे कोई खतरा नहीं होता है. लेकिन कोबरा प्रजाति जो प्वाइजनस है और जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है.
You may also like
मजेदार जोक्स: कर्मचारी- सर, मेरी बीवी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ बाहर जाना चाहती है ˠ
एक जलते घर की कहानी: सकारात्मक सोच से मिली राहत
हरदोई में दूल्हे का सुहागरात के बाद भागना, परिवार में मचा हड़कंप
The Bold and the Beautiful: Steffy ने Hope को बताया बड़ा सच
अगले 3 दिन में बदल जाएगी 3 राशियों की किस्मत, बन जाओगे धनवान ˠ