कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के लिए सहमति न देने पर अपने बचपन के दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड की 9 बार चाकू मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं फिर व्यक्ति ने उसी चाकू से आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान आनंद सुतार और रेशमा थिरवीरा के रूप में हुई है. आनंद 31 और रेशमा 30 साल की थी.
आनंद ने पहले रेशमा की हत्या की. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. ये पूरा मामला जिले के खानपुर तालुक के बीड़ी गांव का बताया जा रहा है. रेशमा और आनंद दोनों बीड़ी गांव के ही रहने वाले थे. रेशमा और आनंद बचपन के दोस्त थे. बड़े होने पर रेशमा और आनंद एक दूसरे से प्यार करने लगे. जब यह बात रेशमा के घरवालों को पता चली, तो उसके माता-पिता ने उसकी शादी उसी गांव के शिवानंद नाम के एक व्यक्ति से कर दी.
दोनों का रिश्ता अवैध संबंध में बदलाइसी बीच, आनंद की भी एक दूसरी युवती से शादी हो गई. रेशमा के दो बच्चे हैं, जो उसके शिवानंद के साथ खुशहाल जीवन की गवाही देते हैं. हालांकि शादी के बाद आनंद और रेशमा दोस्त बने रहे, लेकिन पिछले दो सालों में दोनों का रिश्ता अवैध संबंध में बदल गया था. यही नहीं पिछले महीने शिवानंद ने रेशमा और आनंद को रंगे हाथों पकड़ लिया. उस समय रेशमा के पति शिवानंद ने नंदगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
उस समय रेशमा के पति शिवानंद ने नंदगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिवानंद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आनंद को थाने बुलाकर चेतावनी दी थी और बयान लिखकर भेज दिया था. उसके बाद, रेशमा ने आनंद से दूरी बना ली, लेकिन आनंद रेशमा को उससे बात करने और मिलने के लिए लगातार परेशान करता रहा. इस दौरान रेशमा ने आनंद को समझाया था कि ऐसा मत करो. हालांकि, आनंद, शिवानंद के घर में न होने पर रेशमा के पास जाता और उसे अपने साथ रहने के लिए कहता था.
पहले दोस्त और फिर अपने पेट में मारारेशमा इस पर कोई जवाब नहीं देती थी. इससे आनंद नाराज हो जाता था. शुक्रवार (15 अगस्त) की सुबह शिवानंद गायों का दूध निकालने डेयरी पर गया था. इसी दौरान आनंद पिछले दरवाजे से शिवानंद के घर में घुसा और रेशमा के पेट में चाकू से नौ वार करके उसकी हत्या कर दी. रेशमा की बेटी ने अपनी मां की हत्या का मंजर देखा. ज्यादा खून बहने से रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई. रेशमा की मौत से घबराए आनंद ने उसी चाकू से अपने पेट में भी पांच-छह वार कर लिए.
शोर सुनकर घर के अंदर आए पड़ोसियों ने आनंद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. हालांकि, रास्ते में ही आनंद की मौत हो गई. बेलगाम के एक निजी अस्पताल में आनंद का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. रेशमा और आनंद के शवों का अंतिम संस्कार बीड़ी गांव में कर दिया गया. फिलहाल रेशमा और आनंद के परिवारों का दुःख चरम पर है.
You may also like
बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, कई गांवों पर मंडरा रहा भूस्खलन का खतरा
हरीश रावत की 'न्याय यात्रा' से इतर नेता प्रतिपक्ष ने गोल्ज्यू के न्याय पर जताया विश्वास
कांगड़ा में 21 ग्राम चिट्टे के साथ गुरुग्राम का युवक गिरफ्तार
जन्माष्टमी मेले से लौट रहे युवक से लूट, बदमाश ले गए चांदी की चैन और पांच हजार रुपये
सोने के भाव में गिरावट, एक सप्ताह में 1,860 रुपये तक सस्ता हुआ सोना