भारत और ब्रिटेन के बीच Free Trade Agreement (एफटीए) को अंतिम रूप दे दिया गया है और अब इस समझौते के तहत भारत में यूके से इम्पोर्ट होने वाली कारों और दोपहिया वाहनों पर टैक्स (Import Duty) को लेकर पूरी जानकारी सामने आ गई है. नए नियमों के तहत, भारत-ब्रिटेन एफटीए के पहले साल में इंपोर्ट ड्यूटी मौजूदा 110 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया जाएगा. ये कटौती चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी और पांचवें वर्ष तक केवल 10 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी.
इससे ब्रिटेन में बनने वाली प्रीमियम कार और दोपहिया वाहन निर्माताओं को काफी लाभ होगा, जिन्हें भारत में आयात किया जाएगा. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ये बताने जा रहे हैं कि कौन -कौन सी बाइक भारत-ब्रिटेन एफटीए के तहत सस्ती हो सकती है.
Rolls Royce
ब्रिटेन के सबसे बड़ी कार ब्रांडों में से एक Rolls-Royce Motor Cars की लग्जरी कार सरीज, जिसमें Phantom, Ghost और Cullinan शामिल हैं इनकी कीमतों में गिरावट देखेगी. ऑप्शन के आने से पहले इन लाइनअप की कीमत ₹ 6 करोड़ से शुरू होती है. FTA के पांच साल के बाद, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक Rolls-Royce Spectre के इंपोर्ट चार्ज में कमी देखने को मिलेगी.
Bentley
BentleyBentley को भारत-ब्रिटिश Free Trade Agreement (FTA) से काफी फायदा होने वाला है. Bentley की Bentayga, Continental GT, Flying Spur जैसी कारों की रेंज की कीमतों में जल्द ही कमी आएगी. रोल्स-रॉयस की तरह, Bentley की मॉडल रेंज की कीमतें मॉडल के आधार पर ₹ 5 करोड़ से भी ज़्यादा हैं और कम इंपोर्ट चार्ज के कारण इसमें कमी आनी चाहिए.
Jaguar
Jaguarटाटा के स्वामित्व वाला Jaguar ब्रांड बदलाव के दौर से गुज़र रहा है, लेकिन ये ब्रांड उन कई ब्रिटिश वाहन निर्माताओं में से एक होगी जिन्हें FTA का फायदा मिलेगा. इसके बाद से ये कार और भी सस्ती हो जाएगी. इस बीच, Jaguar फिलहाल भारत में केवल F-Pace ही बेचती है, लेकिन यह मॉडल पहले से ही देश में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है.
Land Rover
Land Roverजेएलआर की रेंज रोवर एक और ब्रांड होगी जिसके पूरी तरह से आयातित मॉडलों की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा. रेंज रोवर एसवी और रेंज रोवर स्पोर्ट एसवी भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट होकर आती है और नए भारत-यूके एफटीए नियमों के तहत इनके बेहद शानदार वेरिएंट और भी सस्ते हो जाएंगे. इस कदम से कार निर्माता के भविष्य के उन मॉडलों को भी फायदा होगा जो देश में आयात किए जाएंगे. हालांकि, रेंज रोवर स्पोर्ट और रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी के चुनिंदा वेरिएंट भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किए जाते हैं और भविष्य में इनकी कीमतों में मामूली गिरावट देखी जा सकती है.
Aston Martin
Aston Martinएस्टन मार्टिन भारत में अपनी कई कारों की रिटेल सेल करती है, जिनमें Vantage, DB12, Vanquish और DBX SUV शामिल हैं. ये मॉडल कंपनी के गेडन मुख्यालय में बनाए जाते हैं और देश में पूरी तरह से इंपोर्ट होंगे. Aston Martin
रेंज की कीमत लगभग ₹ 4 करोड़ से शुरू होकर लगभग ₹ 9 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जाती है , जो मॉडल पर निर्भर करती है, क्योंकि एफटीए के तहत इन कारों पर आयात कर कम लगेगा.
Lotus
Lotusब्रिटिश स्पोर्ट्स कार ब्रांड Lotus भारत में Emira स्पोर्ट्स कार बेचती है, जिस पर टैरिफ का लाभ तुरंत मिलेगा. इस दो डोर वाली स्पोर्ट्स कार में 360 बीएचपी वाला पावरफुल 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे ये मॉडल मिडसाइज़ वाहन कैटेगरी में शामिल हो जाएगा. वहीं, Lotus Eletre और Emeya इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी पांच साल का इंतज़ार खत्म होने के बाद ही टैरिफ का लाभ मिलना शुरू होगा.
McLaren
McLarenमैकलारेन भारत में 750S और GT सुपरकार बेचती है, जिनकी कीमतों में नए नियमों के तहत कटौती की जाएगी. McLaren 750S में 4.0-लीटर V8 इंजन लगा है जो 740 बीएचपी और 800 एनएम जनरेट करता है. ये ब्रिटिश सुपरकार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 2.8 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 331 किमी/घंटा है. भारत में मैकलारेन सुपरकार कम हैं और ये ब्रांड हाल ही में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुआ है. फिर भी कीमतों में कमी के कारण विदेशी कारों के खरीदार इस कार की ओर आकर्षित हो सकते हैं.
Norton Motorcycles
Norton Motorcyclesबाइक्स की बात करें तो, Norton Motorcycles को भारत-यूके एफटीए का सबसे बड़ा प्रॉफिट मिलने की उम्मीद है. टीवीएस के स्वामित्व वाली ये ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी साल के अंत तक भारत में अपनी कंपनी स्थापित करने की योजना बना रही है और जल्द ही अपनी बिल्कुल नई V4 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. इस कदम से नॉर्टन की मौजूदा रेंज और भी आकर्षक हो जाएगी, साथ ही 450 सीसी सेगमेंट में आने वाली बाइक्स का यूके में निर्यात भी आसान हो जाएगा.
Triumph Rocket 3 Evel Knievel
Triumph Rocket 3 Evel Knievelब्रिटिश बाइक निर्माता Triumph अपनी ज़्यादातर बाइक्स ब्रिटेन में नहीं बनाती, लेकिन रॉकेट 3 एविल नीवेल जैसे स्पेशल एडिशन को FTA की वजह से कीमतों में कमी का फ़ायदा मिलेगा. इससे ब्रांड के स्पेशल एडिशन को भी फ़ायदा होगा साथ ही स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X जैसे भारत में बने इसके मॉडल ब्रिटेन के ग्राहकों के लिए ज़्यादा आसान हो जाएंगे.
MINI Cooper S
Miniनए FTA के लागू होने के साथ ही MINI Cooper S की कीमत में कमी आने की उम्मीद है. MINI Cooper S और Cooper S Convertible का निर्माण कंपनी के यूके स्थित प्लांट में किया जाता है और भारत में पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (CBU) के रूप में आते हैं. दिलचस्प बात ये है कि कंपनी BMW ग्रुप इंडिया ने हाल ही में MINI कूपर के खरीदारों के लिए प्राइस प्रोटेक्शन शुरू किया है जिसके तहत कार निर्माता उन खरीदारों को प्रोफिट देगी जिन्होंने FTA की घोषणा के बाद से 3-डोर कार खरीदी है.
You may also like
मेलबर्न में भारतीय मूल के सौरभ आनंद पर तलवार से हमला, हाथ कटने के बाद सर्जरी से जोड़ा गया
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर टीवीके की तैयारी, कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए दिशानिर्देश
आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ 5 साल का करार किया
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई
आधार कार्ड में गलत है आपके नाम की स्पेलिंग, तो इसे आप बदल सकते हैं ऑनलाइन ही, जानें क्या है पूरा प्रोसेस