Himachali Khabar
मौसम में पिछले तीन चार दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में आज मंगलवार यानि 3 जून 2025 को भी बदलाव रहेगा। आईएमडी ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना है। इसके बाद बरसात की तीव्रता में कमी आएगी। उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक गरज और तेज हवाओं के साथ बरसात जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से पूर्वोत्तर असम तक बिहार के मध्य भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और असम से होकर निचले हिस्सों तक बना हुआ है।
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बरसात की संभावना है। चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा प्रदेश में हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 4 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूलभरी हवाएं चलने व कहीं कहीं गरजचमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जिससे इस दौरान दिन के तापमान में फिर से गिरावट परन्तु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित।
3 जून को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। 3 जून को उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में और 2 और 3 जून को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। 2-5 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है।
You may also like
मध्य प्रदेश के गाँधी सागर अभयारण्य में मिला दुर्लभ “स्याहगोश''
(संशोधित) छत्तीसगढ़ः सुकमा में दो इनामी सहित 6 नक्सली गिरफ्तार
एसकेएमयू के एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा बोर्ड के निर्णय पर लगाया मुहर
राहुल दुबे गैंग के छह अपराधियों को पकड़ने वाले 11 पदाधिकारी हुए सम्मानित
अपराधियों को सजा दिलाने के लिए ई-साक्ष्य ऐप का करें उपयोग : एसपी