Arvind Kejriwal Damad: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी हो गई है। हर्षिता केजरीवाल ने अपने आईआईटी बैचमेट संभव जैन के साथ दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में शादी की। शादी चुनिंदा दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई। लोग केजरीवाल के दामाद के बारे में जानना चाहते हैं कि वो कौन हैं क्या करते हैं?
दोनों आईआईटी दिल्ली से जुड़ेकेजरीवाल की बेटी हर्षिता और संभव की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में हुई थी और यहीं से पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों ने अपने करियर की शुरुआत की। संभव जैन इस वक्त एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही वे एंटरप्रेन्योरशिप की राह पर भी चल पड़े हैं। उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर ‘इंट्रैक्ट’ नाम की कंपनी की शुरुआत की है।
हर्षिता के साथ भी स्टार्टअपइसके अलावा संभव हर्षिता केजरीवाल के साथ मिलकर एक और स्टार्टअप ‘बेसिल हेल्थ प्लेटफॉर्म’ भी चला रहे हैं। यह एक वेलनेस-टेक स्टार्टअप है, जो लोगों को हेल्दी फूड और जीवनशैली से जुड़ी जानकारी देता है। हर्षिता केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। वह अपने भाई पुलकित केजरीवाल की बड़ी बहन हैं, जो फिलहाल आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं।
You may also like
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश ⑅
Mumbai Airport to Shut Down for Six Hours on May 9 for Runway Maintenance
बेटी ने 12 साल तक मां को दी सैलरी, खाता देखने पर हुआ बड़ा सदमा
अनुराग कश्यप और कमल हासन के बीच ब्राह्मण विवाद: बॉलीवुड से साउथ तक चर्चा