चीन का शॉर्ट-वीडियो ऐप TikTok एक बार फिर चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर इसके भारत में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं. इस बीच कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट करके हलचल मचा दी है. कांग्रेस ने लिखा कि भारत में चीन की कंपनी ‘टिक टॉक’ की वेबसाइट चलने लगी है. चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए. पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी. लेकिन जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने को ‘टिक टॉक’ बैन किया.
वहीं अब पीएम मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं. वह चीन के विदेश मंत्री से मिले हैं और खुद चीन जाने वाले हैं. और इस बीच ही टिक टॉक से जुड़ी ये खबर आ गई. साफ है, नरेंद्र मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ा है. पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी शहादत का सौदा कर दिया गया है.
हालांकि भारत सरकार की तरफ से या टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने अभी तक भारत में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सरकार ने स्पष्ट किया कि TikTok और Ali Express भारत में प्रतिबंधित रहेंगे.
साल 2020 में लगाया गया बैनमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि केंद्र ने इस ऐप को अनब्लॉक नहीं किया है, जिसे मूल रूप से 2020 में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत हटा दिया गया था. TikTok, Ali Express सहित कई अन्य चीनी ऐप्स को जून 2020 में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था.
भारत की संप्रभुता और अखंडता पर खतराइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने उस समय कहा था कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं. यह कदम वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के देखते हुए उठाया गया है.
भारत-चीन का रिश्ता बदलाबता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 24 दौर की बातचीत हो चुकी है. ये बातचीत सकारात्मक भी रही है. जिसकी वजह से सीमा पर तनाव कम हुआ है, और भारत से चीन के लिए उड़ानें भी शुरू होने की घोषणा हुई है. इसके साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और चीन पर टैरिफ नीतियों की वजह से भी दोनों देशों के बीच रिश्तों में नरमी आई है. इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात की भी संभावना है.
You may also like
Duleep Trophy 2025: 'अस्वस्थ' शुभमन गिल हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर, एशिया कप से भी….
UPSC भर्ती 2025: सहायक लोक अभियोजक और व्याख्याता पदों के लिए आवेदन शुरू
गोपालपुरा पुलिया के पास एनबीसी कंपनी में तेंदुए (पैंथर) के दिखने से हड़कंप, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
'वोटर अधिकार यात्रा' बन चुकी है देशव्यापी आंदोलन, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे
Vivo T4R 5G Review vs Realme P4 Pro vs Moto G96 : यूज़र्स के लिए कौन है बेस्ट डील?