ट्रेन में सफर करते समय लोग सुबह से लेकर रात तक कई बार चाय पीते रहते हैं. बड़े हों या बच्चे, ट्रेन में सफर करते समय हर कोई चाय पीना पसंद करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को ट्रेन में चाय से दूर रहने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में दिख रही घिनौनी हरकत ने सभी को चौंका दिया है.
ट्रेन में चाय नहीं बल्कि जहर! वायरल हो रहा वीडियो किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ट्रेन के टॉयलेट में चाय का कंटेनर धो रहा है. खास बात यह है कि वह कंटेनर को धोने के लिए टॉयलेट में रखे जेट स्प्रे के गंदे पानी का इस्तेमाल कर रहा है. वीडियो में दिख रही यह खौफनाक घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. ट्रेन में सफर के दौरान ज्यादातर यात्री चाय पीते हैं, लेकिन यह हरकत न सिर्फ अनहेल्दी है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद खतरनाक है. जो लोगों के लिए जहर बन सकती है और उन्हें बीमार कर सकती है.
सोशल मीडिया में यूजर हैरान इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर @yt_ayubvlogger23 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘भारत छोड़ने का एक कारण यह भी है! मैं तो कहता हूं, आप रेहड़ी-पटरी वाले से चाय भी नहीं पी सकते और उस पर भरोसा भी नहीं कर सकते.’ वहीं ट्रेन में सफर कर रहे एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रेन में बैठकर रील देख रहा था भाई.. अब चाय नहीं पी पाऊंगा.’ कई यूजर्स ने IRCTC को टैग करते हुए एक्शन लेने की बात कही. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रेन में परोसे जा रहे खाने पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. रोजाना कई वीडियो सामने आते हैं, जिसमें कभी खाने में कुछ मिला होता है तो कभी पानी महंगा बिकता है.
You may also like
45 जिलों में आज तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
Through Ramcharitmanas India Gives Strong Message To Pakistan: बिनय न मानत जलधि जड़…भारतीय वायुसेना ने रामचरितमानस के इस दोहे से दिया पाकिस्तान को संदेश
विधायक कंवरलाल मीणा की बढ़ी मुश्किलें! एसीजेएम कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट, 14 तक सरेंडर के आदेश
Bulandshahr News: पोती को भगा ले गया दादा, मिलने के कुछ दिन बाद पेट दर्द हुआ, जांच में 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी
सिर्फ एक सपने के चलते हुआ था जैन धर्म के इस अद्भुत मंदिर का निर्माण, वीडियो में जानें इसके निर्माण की अनोखी कहानी