यह घटना दिसंबर 2023 में एक ट्यूटोरियल सेसन के दौरान हुई, जब फॉर्मेला कथित तौर पर छात्र की फुटबॉल कोच थीं.
मां ने खोला राज, आईक्लाउड से मिले सबूत
छात्र की मां ने अपने बेटे के लिए नया फोन खरीदा और उसके आईक्लाउड अकाउंट में लॉग इन करने पर संदिग्ध मैसेज देखे. ये मैसेज मार्च 2024 में सामने आए, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. अभियोजन पक्ष के अनुसार, फॉर्मेला ने पुलिस पूछताछ में यौन संबंधों से इनकार किया और दावा किया, “लोग मेरी सुंदरता और मेरे अच्छे स्वभाव के कारण मुझे निशाना बनाते हैं. मैंने बस उस लड़के की बहुत परवाह की.”
शिक्षिका का दावा- मुझे परेशान कर रहा था छात्र
फॉर्मेला ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि छात्र ही उसका “पीछा” कर रहा था. उन्होंने दावा किया, “छात्र ने मेरा फोन चुराया, पासकोड डाला, अपने फोन पर मैसेज भेजा, मेरे फोन से उसे डिलीट किया और ब्लैकमेल के लिए अपने फोन में सेव कर लिया.” हालांकि, अभियोजन पक्ष ने बताया कि फॉर्मेला के पति को इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी. अभियोजकों ने कहा, “उनके पति ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्हें छात्र के बारे में सिर्फ इतना पता था कि वह सॉकर खिलाड़ी है.”
स्कूल प्रशासन का बयान
कम्युनिटी हाई स्कूल डिस्ट्रिक्ट 99 के बोर्ड ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष डॉन रेनर ने कहा, “हम पीड़ित और उनके परिवार के लिए दुखी हैं. साथ ही उन सैकड़ों छात्रों, कर्मचारियों और परिवारों के लिए भी, जिन्होंने इस शिक्षिका पर भरोसा किया और अब धोखा महसूस कर रहे हैं. हमारा ध्यान अब पीड़ित और उनके परिवार को समर्थन देने पर है.”
You may also like
Train Tickets- ट्रेन में क्यों नहीं मिलती फ्लाइट जैसे मर्जी की सीट, जानिए इसकी वजह
Free Electricity- राज्य जिनमें मिल रही हैं फ्री बिजली, जानिए इनके बारे में
Jan Dhan Yojana- इन लोगो को मिलता हैं जनधन योजना का लाभ, ऐस उठा सकते हैं फायदा
APY- क्या अटल पेंशन योजना में करना चाहते हैं आवेदन, जानिए इसके लिए योग्यता
बॉक्स ऑफिस पर हरी हारा वीरा मल्लू और सैयारा की टक्कर