लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंदू युवती को मुस्लिम युवक द्वारा लेकर भाग जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बवाल काट दिया है। जूही परमपुरवा चौकी में रविवार रात को बजरंग दल के लोगों ने खूब हो-हल्ला मचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू युवती को दूसरे समुदाय का लड़का लेकर भाग गया फिर भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
जानिए पूरा मामलाजूही परमपुरवा चौकी के प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने घटना के बारे में बताया कि 19 साल की युवती को अपने ही इलाके का सलमान लेकर भाग गया। परिजनों का कहना है कि सलमान शनिवार रात 2 बजे उसे लेकर फरार हो गया। परिजनों ने थाने में आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी। लड़की के परिजनों का कहना है कि पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही थी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परमपुरवा चौकी को घेर लिया और हल्ला मचाया।
जल्द पकड़ी जाएगी लड़कीएसीपी और जूही थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। उन्होंने आश्वाशन दिया कि 24 घंटे में आरोपी पकड़ा जायेगा। दोनों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया है। कॉल डिटेल्स भी मंगाई गई है। जल्द गायब लड़की को पकड़कर परिवार वाले को सौंप दिया जाएगा। बजरंग दल के लोगों का कहना है कि लड़की को लव जिहाद में फंसाया गया है। हिन्दू लड़कियों को ख़ास मकसद से टारगेट किया जा रहा है।
You may also like
झुंझुनूं में डंपर मालिक और परिवहन विभाग आमने-सामने, 229 वाहनों की RC रद्द, 223 करोड़ रुपये के चालान काटे
बिना मिक्सर या किसी अन्य बर्तन का उपयोग किए 10 मिनट में स्वादिष्ट आमरस बनाएं, रेसिपी नोट कर लें
ससुर को भा गई बहू, बेटे से पहले पिता ने मना ली सुहागरात, युवक के अरमान रह गए अधूरे▫ 〥
आईपीएलः केकेआर मैच जीता, पर 6 गेंदों पर दनदनाते 6 छक्के जमाकर इतिहास रच गए रियान
Motorola Razr+ (2024) Finally Receives Android 15 Update: Here's What's New