भारत में मंगलवार से शुरू होने वाले सेमीकॉन इंडिया 2025 (SEMICON India 2025) को लेकर देशभर में खासा उत्साह है. देश में सेमीकंडक्टर पर फोक्स्ड इस भव्य आयोजन से पहले, सिनक्लेयर (Sinclair) के प्रमुख और मुख्य कार्यकारी (सीईओ) क्रिस रिप्ले ने कहा, “हमने महसूस किया है कि भारत में मौजूद एक्सपर्ट्स दुनिया में बेजोड़ हैं. भारत बेहद अहम वायरलेस तकनीकों और सेमीकंडक्टर डिजाइन के क्षेत्र में दुनियाभर में अन्य हिस्सों से कहीं आगे निकल रहा है और नए प्रोडक्ट्स को आगे बढ़ा रहा है.
सिनक्लेयर अमेरिका की सबसे बड़ी समाचार मीडिया कंपनियों में से एक है. कंपनी के सीईओ ने कहा कि वे मानते हैं कि भारत में विशेषज्ञता बेजोड़ है और उन्होंने अगली पीढ़ी की वायरलेस तकनीकों के उत्पादन के लिए देश में निवेश किया है.
हमने भारी निवेश किया हैः CEO रिप्लेसेमीकॉन इंडिया 2025 में शामिल होने भारत आए सिनक्लेयर के मुख्य कार्यकारी क्रिस रिप्ले ने कहा, “मैंने जिस तरह के टैबलेट देखे हैं, उसके जैसी अगली पीढ़ी की वायरलेस तकनीकों के उत्पादन के लिए हमने भारी निवेश किया है. यह टैबलेट भारत में डिजाइन की गई D2M चिप द्वारा संचालित है. यह इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे भारत अहम वायरलेस तकनीकों और सेमीकंडक्टर डिजाइन के क्षेत्र में दुनिया के अन्य हिस्सों से आगे निकलता जा रहा है. अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों में इनोनेशन और नए प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दे रहा है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को 3 दिवसीय ‘सेमीकॉन इंडिया-2025’ का उद्घाटन करेंगे, जिसका मकसद भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को नई गति प्रदान करना है. पीएम मोदी इसका उद्घाटन नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में करेंगे. इसके इतर पीएम मोदी कई कंपनियों के सीईओज के साथ राउंडटेबल बैठक करेंगे.यह आयोजन 2 से 4 सितंबर तक चलेगा.
48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिलइस कार्यक्रम के जरिए डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (डीएलआई) योजना के तहत पहलों, स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास, इंटरनेशनल कोऑपरेशन और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य के रोडमैप पर प्रकाश डाला जाएगा. इस आयोजन के दौरान 20,750 से अधिक लोग भाग लेंगे, जिनमें 48 से अधिक देशों के 2,500 से अधिक प्रतिनिधि, 50 से अधिक ग्लोबल लीडर्स समेत 150 से अधिक वक्ता और 350 से अधिक एग्जीबीटर्स शामिल होंगे.
सेमिकॉन इंडिया दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से जुड़ी प्रदर्शनियों में से एक है. इसका मकसद सेमीकंडक्टर से जुड़ी अलग-अलग कंपनियों को भारत लाना और देश को सेमीकंडक्टर डिजाइन, निर्माण और तकनीकी के विकास के लिए एक ग्लोबल सेंटर के रूप में स्थापित करना है. यह प्रदर्शनी लेटेस्ट तकनीकों और उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरर्स, उपकरण और सामग्री आपूर्तिकर्ताओं, लॉजिस्टिक्स प्रदाताओं तथा अन्य हितधारकों को एक साथ लाती है.
You may also like
तुम गिरगिट हो... ज्योतिका के इस पुराने बयान पर भड़के यूजर्स, साउथ फिल्मों के पोस्टर्स से खोली पोल, बोले- झूठी है
पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद
अनजान शख्स के साथ रात के अँधेरे में बनाए संबंध और महिला हो गई प्रेग्नेंट, दिया बच्चों को जन्म, बोली पिता का चेहरा तक नहीं है याद
एमपी के चीतों के राजस्थान जाने का डर... MoU के बाद भी चीता कॉरिडोर पर 'नॉट इंट्रेस्टेड' मध्य प्रदेश सरकार!
मेघनाद` का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी