Himachali Khabar, new delhi
चोपटा। हरियाणा के आयुष विभाग (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, सिद्धा, होम्योपैथी) एवं HARYANA योग आयोग द्वारा पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में “योग महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार 2025 प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें नाथुसरी कलां के कपिल कुलड़िया मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। चोपटा में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कपिल को बधाई दी। मुख्य अतिथि CM नायब सिंह सैनी ने आयुष विभाग सिरसा में कार्यरत कपिल कुलड़िया (नाथूसरी कला) को विभागीय उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, आयुष महानिदेशक सजीव वर्मा, योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य, A.C.S. श्रीमती वंदना सिसौदिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयुष विभाग के तीन नए पोर्टल भी लॉन्च किए गए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में अब योग एवं प्राकृतिक चिकित्सकों का पंजीकरण होगा और योग सहायकों को बीमा कवर मिलेगा। साथ ही, स्कूलों में कक्षा 12 तक योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
You may also like
आज का कुंभ राशि का राशिफल 12 जुलाई 2025: दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी, परिवार के साथ अच्छा वक्त कटेगा
आज का कर्क राशिफल, 12 जुलाई 2025 : दिन रहेगा खुशनुमा, मिलेगा कोई शुभ समाचार
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे, एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन '
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर, मना करने पर भी नहीं की थी शर्म '
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत '