कई लोगों का पसंदीदा स्नैक मैगी (Maggi) है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसको पसंद करते हैं. लोग इसे इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि यह टेस्टी और जल्दी बन जाती है. कई लोग मैगी (Maggi) के साथ तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं. कई काफी शानदार होते हैं तो कई दिखने में ही अच्छे नहीं लगते हैं. जिसको देखकर आप भी कहेंगे, ‘कौन हैं यह? कहां से आते है…’ एक महिला ने मैगी में दही डालकर (Woman Makes Maggi With Curd) खाया तो लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया.
इस तस्वीर को ट्विटर यूजर @acnymph ने शेयर किया है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैगी और दही खाने की आत्मा है.’ तस्वीर देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया और गजब के रिएक्शन दिए. किसी ने इसे पाप बताया तो किसी ने सबसे बेकार कॉम्बिनेशन बताया.
इस ट्वीट को 16 नवंबर को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 160 से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. सेकड़ों लोगों ने इस पोस्ट पर अपना दर्द बयां किया है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं….
You may also like
साप्ताहिक राशिफल 28 अप्रैल से 04 मई 2025 तक
मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में किया भावुक खुलासा
सूर्य का कन्या राशि में गोचर जीवन में लाएगा बड़ा बदलाब इन 6 राशियों का खुलेगा धन दौलत का पिटारा
'नसीब अपना-अपना' की चंदू: अब एक खूबसूरत हुस्नपरी
27 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से