राजस्थान के अलवर के थानागाजी में गर्दन और नाक कटी लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला 17 साल छोटे एक युवक के प्यार में पागल थी.
दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे. इसकी जानकारी जैसे ही महिला के पति व उसके परिजनों को हुई तो पति रोक-टोक करता था और महिला के रास्ते का रोड़ा बन रहा था. ऐसे में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पहले तो पति को किडनैप करवाया और उसके बाद गर्दन व उसकी नाक काटकर थाने के पास शव फेंक दिया.
पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
अलवर के थानागाजी में थाने के पास 10 को एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था. उसकी गर्दन व नाक कटी हुई थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. मृतक की पहचान रामपाल मीणा पुत्र मूलचंद निवासी गांव महुआ कला मालाखेड़ा के रूप में हुई. आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की जब रिकॉर्डिंग खंगाली गई तो पुलिस को कई अहम जानकारी मिली.
जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए रामलाल की पत्नी छोटी देवी से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने बताया कि छोटी देवी थानागाजी के रहने वाले सुभाष नाम के व्यक्ति से प्यार करती थी. दोनों के बीच कई सालों से अवैध संबंध थे. छोटी देवी मजदूरी का काम करती थी. इसी बीच उसकी मुलाकात सुभाष से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया.
जिसके बाद रेवाड़ी के बोवल क्षेत्र में छोटी देवी और सुभाष एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे. इस बात की जानकारी रामपाल व उसके परिजनों को मिली तो वो विरोध करने लगे. ऐसे में परेशान छोटी देवी ने अपने प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर रामपाल को पहले तो शराब पिलाई और फिर शराब के नशे में अकबरपुर गांव क्षेत्र से उसको किडनैप करके थानागाजी लेकर आई. जहां एक होटल के ऊपर कमरे में चार दिनों तक रामपाल को रखा. फिर होटल से बड़ा चाकू लेकर नशे में रामपाल की गर्दन काट के उसको मौत के घाट उतार दिया. फिर थाने के पास शव को फेंक दिया.
17 साल छोटे युवक के प्यार में पागल थी महिला
पुलिस ने कहा कि महिला 17 साल छोटे युवक के प्यार में पागल थी. महिला का 20 साल का बेटा है, तो वहीं उसके प्रेमी की उम्र करीब 27 साल है. 5 साल पहले दोनों की मुलाकात थानागाजी एक फैक्ट्री में मजदूरी के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. बातचीत प्यार में बदली तो दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे.
योजना बनाकर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि छोटी देवी और सुभाष लंबे समय से रामपाल को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर रहे थे. इसलिए उन्होंने चार दिन पहले रामपाल को शराब पिलाकर किडनैप किया और उसके बाद कई दिनों तक होटल के कमरे में रखा.
You may also like
ENG vs IND 2025: छक्कों के मामले में ऋषभ पंत ने रोहित को छोड़ा पीछे, सहवाग के बेहद करीब
Udaan Yojana- क्या हैं सरकार की उड़ान योजना, आप कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
Insurance Policy Loan- क्या इंश्योरेंस पॉलिसी पर लॉन लेना हैं, जानिए पूरा प्रोसेस
Rajasthan librarian admit card 2025: लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज से होंगे जारी, 27 जुलाई को होगी परीक्षा
गरीबी से लखपति दीदी तक का सफर, इस महिला ने अपने संघर्ष से बदली अपनी और गांव की तकदीर