हिमाचल प्रदेश में पर्यावरणीय स्थितियों पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. कोर्ट ने कहा कि पूरा हिमाचल प्रदेश गायब हो सकता है. सख्त टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि राजस्व प्राप्ति पर्यावरण की कीमत पर नहीं हो सकती. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है और पर्यावरणीय स्थितियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है.
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सरकार से कहा है कि वो इस मामले में 4 हफ्ते में जवाब दे. जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने कहा कि आज हम बस इतना ही कहना चाहते हैं कि अब समय आ गया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार हमारी टिप्पणियों पर ध्यान दे. जल्द से जल्द सही दिशा में आवश्यक कार्रवाई शुरू करे.
पूरा प्रदेश नक्शे से गायब हो जाएगासुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का हिमाचल प्रदेश पर साफ और चिंताजनक प्रभाव पड़ रहा है. हम राज्य और केंद्र सरकार से ये समझना चाहते हैं कि राजस्व अर्जित करना ही सब कुछ नहीं है. अगर चीजें ऐसी ही चलती रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा प्रदेश नक्शे से गायब हो जाएगा. भगवान न करे कि ऐसा हो.
इन घटनाओं के लिए इंसान जिम्मेदारकोर्ट ने कहा कि प्रदेश में हालात बदतर होते जा रहे हैं. गंभीर पारिस्थितिकीय असंतुलन की वजह से पिछले कुछ साल में गंभीर आपदाएं आई हैं. इन आपदा के लिए केवल प्रकृति को दोष देना ठीक नहीं है. पहाड़ों और मिट्टी के लगातार खिसकने, भूस्खलन जैसी घटनाओं के लिए इंसान जिम्मेदार हैं.
केंद्र सरकार का भी दायित्व हैसुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार का भी यह दायित्व है कि वह यह सुनिश्चित करे कि राज्य में पारिस्थितिक असंतुलन और न बिगड़े और प्राकृतिक आपदाएं न हों. बेशक बहुत नुकसान हुआ है लेकिन कहावत है कि कुछ न होने से कुछ होना बेहतर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी मेसर्स प्रिटीन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर फैसला सुनाते हुए की.
हाई कोर्ट के फैसले में हिमाचल सरकार की उस अधिसूचना को बरकरार रखा गया था, जिसमें तारा माता पहाड़़ी पर होटल के निर्माण के अधिकार को अस्वीकार कर दिया गया था, जिसे ‘हरित क्षेत्र’ घोषित किया गया था, जिससे उस स्थल पर सभी निजी निर्माण पर रोक लग गई थी.
You may also like
Monsoon Session: किरेन रिजिजू को क्यों कहना पड़ा की राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, उनका विरोध तो....
शाहरुख़ ख़ान ने पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भारत सरकार के लिए यह कहा
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
Petrol Diesel Price: 2 अगस्त को राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, महानगरों की भी जान ले कीमत
IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में पिच को लेकर भड़के गावस्कर, बोले- इंग्लैंड के पास गेंदबाजी नहीं, इसलिए बनाई ऐसी पिच