Next Story
Newszop

पटना में पहली बार इस फ्लाइट की सेवा शुरू, अब कम खर्च में करें इन शहरों का सफर 〥

Send Push

पटना न्यूज: पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू हो गई है। बताएं आपको कि 15 से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी।

यह बेंगलुरु से आएगी। इसका आगमन का समय सुबह 9 बजे और प्रस्थान का समय 9.35 बजे है।

पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट

पटना एयरपोर्ट के लिए पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। 15 से एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके अलावा स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए एक नई सीधी फ्लाइट शुरू की है। पहले पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए कोई सीधी फ्लाइट लिस्ट में नहीं थी।

39 जोड़ी फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी

वहीं, पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 तक 39 जोड़ी फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले 33 जोड़ी विमान चल रहे थे। इन 33 जोड़ी विमानों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरू होने वाली सभी फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू हो गई है। 15 से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। यह बेंगलुरु से आएगी। इसका आगमन समय सुबह 9 बजे और प्रस्थान का समय 9.35 बजे है।

15 से पटना से आखिरी फ्लाइट

फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली जाती है जो सुबह 10 बजे लैंड करती है और 10.35 बजे उड़ान भरती है। नए शेड्यूल में भी पटना से दिल्ली जाने वाली यह पहली फ्लाइट है। 15 से पटना से आखिरी फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। नई सूची में पटना से दिल्ली के लिए 13 फ्लाइट हैं। दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 10.35 बजे एयर इंडिया की और रात 9.20 बजे इंडिगो होगी। पटना से बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए 2-2 और रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई के लिए 1-1 फ्लाइट है।

Loving Newspoint? Download the app now