करनाल : करनाल जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां पर एक व्यक्ति को बेहरमी से पीटा गया। यहां तक कि उसको पेशाब भी पिलाया गया जबकि लोगों ने उसको बंधक बनाया और थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया।
जानकारी के मुताबिक बल्हेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय हारून सात बच्चों का पिता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । कुछ दिन पहले वह अपनी विवाहिता साली को लेकर भाग गया था। इस घटना से भड़के लड़की के परिजनों ने हारून का घरौंडा से अपहरण कर लिया और उसे अपने डेरे में लेकर चले गए। पीड़ित हारून ने बताया कि यहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे मानवीय यात्राएं दी गई। हारुन का आरोप है कि उसके गले में जूतों का हार डालकर पेशाब पिलाया गया और कई तरह से प्रताड़ित किया गया। हारून ने न्याय की मांग की है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हारून ने अपनी साली को भगाया था। इस अपराध के लिए उसे कानूनी तरीके से सजा दी जानी चाहिए थी लेकिन कुछ लोगों ने अपनी अदालत लगाकर उसे बेईज्जत किया और उसकी वीडियो बनाकर कर वायरल की।
You may also like
अब शरीर में मौजूद सारा यूरिक एसिड निकलेगा बाहर.. लेकिन इस चीज का रोजाना करना होगा सेवन ˠ
Pizza और चाकलेट खाने वालों, थोड़ी भी दया बची हो तो ये देख लेना‹ ˠ
खो दिए दोनों हाथ, नहीं खोया हौंसला, पैरों से अपनी किस्मत लिख रहा ये शख्स, IAS बनने का है सपना⌄ “ ≁
रात को पैर के तलवे पर बांध लीजिये ये पत्ता सुबह होने पर जो होगा चमत्कार देख नहीं कर पाएंगे यकीन ˠ
आपके नाख़ून ही बता देते हैं कितना समय तक जिओगे आप। ऐसे करें पता ˠ