आज हम आपको नमक से जुए कुछ जबरदस्त ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं, जो बेहद कमाल का असर करते हैं, हमे उम्मीद है कि आपने इससे पहले इन उपायों के बारे में कभी नही सुना होगा, तो चलिए जान लेते हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
1- यदि आपका किसी भी काम में मन नही लगता है, हर समय नेगेटिव फीलिंग्स आती रहती है तो हथेली में लेकर मुट्ठी बंद कर लें, और 5 मिनट तक मुट्ठी बंद रहने दें, और मन ही मन ॐ का उच्चारण करें, और फिर इस नमक को वश बेसिन या सिंक में डालकर नल चला दें, यह प्रयोग आप सोमवार, बुधवार या शुक्रवार के दिन से शुरू करके तीन दिन तक करें, फिर आपके जीवन में कमाल का बदलाव होगा।
2- रात में सोते समय बुरे सपने आते हों, अजीब सी बेचैनी रहती हो, तो किसी कागज में थोड़ा सा नमक लेकर सिरहाने के नीचे रख लें, और इस नमक को सिंक में डाल दें, ऐसा एक सप्ताह तक करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
3- यदि किसी को शनी की ढैय्या या साढ़ेसाती के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो एक कागज में थोड़ा सा नमक लें और उसमे एक छोटी सी लोहे की कील डाल दें और फिर इस पुडिया को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें, थोड़े ही दिनों में परेशानियाँ कम होने लगेंगी।
You may also like
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा भारत, बर्बादी की कगार पर पाकिस्तान
'जो कहा था, वो करके दिखाया': सचिन, धवन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सराहा
कुंए में गिरे भाई काे बचाने के लिए बहनाें ने लगाई छलांग, दाे की माैत
क्या हो अगर एक दिन के लिए सभी महिलाएं छुट्टी पर चली जाएं? जानिए ˠ
युद्ध हो या आपदा, फोन का यह फीचर बचाएगा आपकी जान, इस तरह करें चेक