Bollywood Actress : बॉलीवुड इंडस्ट्री में कईं स्टार्स ऐसे है जो बिना शादी के जी रहे हैं। उनके अफेयर्स तो कई हुए लेकिन उन्होंने किसी को भी जीवनसाथी नहीं बनाया था। ऐसे में एक एक्ट्रेस (Bollywood Actress) ऐसी भी है जिसका दिल तीन सुपरस्टार्स पर आया लेकिन उनका जीवनसाथी एक भी नहीं बना। ऐसे में उन्होंने बिना शादी किए ही मातृत्व सुख भी भोगना चाहा था। जानिए ऐसी कौन सी एक्ट्रेस (Bollywood Actress) थी?
रवीना टंडन रही सबसे बदनसीब एक्ट्रेस
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) रवीना टंडन की। रवीना इंडस्ट्री में काफी समय से अपने काम और निजी जिन्दगी को लेकर सुर्ख़ियों में है। रवीना ने कई फिल्मों में काम किया है और अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते उन्होंने अकेले ही इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है। उनका अफेयर्स कईं स्टार्स के साथ रह चुका है।मफिर भी उन्हें कई साल इंडस्ट्री में अकेले बिताने पड़े थे।
इन स्टार्स से जुड़ा रवीना का नाम
एक्ट्रेस (Bollywood Actress) का पहले अफेयर अजय देवगन के साथ हुआ था। जब दोनों इंडस्ट्री में नए आए थे , तब ही रवीना टंडन को अजय देवगन से प्यार हुआ था। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला था। इसके बाद एक्ट्रेस का रिश्ता खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ा था। अक्षय कुमार और रवीना की नजदीकियों के किस्से आज भी मशहूर है। लेकिन दोनों इस बात को मानने से इंकार करते रहते है। इसके बाद जब ये रिश्ता टूटा तो बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) रवीना का नाम मशहूर एक्टर सनी देओल से भी जुड़ा था। लेकिन ये रिश्ता भी नाकाम रहा था।
साल 2004 में रवीना ने रचाई थी शादीबॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) रवीना ने इसके बाद मशहूर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी से शादी कर ली थी। सभी से थक हारकर रवीना का दिल अनिल पर आ टिका था। इसके बाद दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली थी। शादी के बीस साल गुजर जाने के बाद भी दोनों के बीच बेहद प्यार है। बता दें कि रवीना और अनिल का एक बेटा और एक बेटी भी है। बेटी राशा ने हाल ही में फिल्म आजाद से बॉलीवुड में कदम रखा है।
बिना शादी रवीना बनी थी दो बेटियों की मां
इतना ही नहीं एक्ट्रेस (Bollywood Actress) रवीना के बारे में एक बात और है जो शायद ही किसी को पता होगी। रवीना मात्र 20 साल की उम्र में ही मां बन गई थी और वो भी इतना ही नहीं बिना शादी के ही दो बेटियों की मां बन चुकी थी। दरअसल, रवीना ने साल 1994 में ही पूजा और छाया नाम की दो लड़कियों को गोद लिया था। तब उनकी उम्र मात्र 20 साल थी। 30 साल गुजर जाने के बाद बभी रवीना उनका बखूबी ध्यान रखती है और उनको एक मां की तरह ही प्यार देती है।
You may also like
Rajasthan: टीकाराम जूली अमेरिका के दौरे पर, अंतरराष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में करेंगे शिरकत
40 साल की मैडम से बेटे के फिजिकल रिलेशन हैं, मां-बाप को पता था... लेडी टीचर को मिली जमानत
बिहार के सरकारी स्कूल में नागमणि? कुछ दिन पहले दिखा था सांप, अब जांच कर रही पुलिस
90% नंबर, आर्मी सेलेक्शन से लेकर पटवारी तक... छोटी सी लाइब्रेरी ने बदल दी तस्वीर, 0 से 3000 किताबों तक पहुंचा सफर
ZIM vs NZ Dream11 Prediction, 6th T20I Tri-Series 2025: टिम सेफर्ट को बनाएं कप्तान, ये 5 गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल