राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार…
धर्मशाला (ब्यूरो): राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इंदौरा निवासी भूरी सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से संबंधित उक्त मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता की भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसके आधार पर विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की मांग व स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।
You may also like
दिल्ली की गर्मी को देखते हुए सरकार का नया प्लान, DTC यात्रियों के होंगे ये खास इंतजाम
युवक की गोली मारकर हत्या, घंटों सड़क जाम
जगन्नाथ मंदिर से उम्मीद में दीघा के व्यापारी, कोरोना काल की मंदी दूर होने की आस
राजस्थान के इस जिले मे पीएम मोदी को लिखा गया खून से पत्र, लोगों ने कहा- अब सिर्फ बदला चाहिए
Is the Petrol Pump Business Still Profitable in 2025? Investment, Challenges, and Growth Insights