मध्य प्रदेश के सागर से हत्या का एक मामला सामने आया है. सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र के मेंकरीला मोहन में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अरविंद अहिरवार के रूप में हुई है. उसकी उम्र 30 साल थी. वो संत रविदास वार्ड का रहने वाला था. मृतक बेलदारी का काम करता था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अरविंद का छोटा भाई साहब सिंह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ 15-16 अपराध दर्ज हैं. वो मोहल्ले के संत रविदास मंदिर के बाहर बैठा था, तभी उसका विवाद करीबी रिश्तेदार जीवन लाल अहिरवार, प्रभु दास अहिरवार, छोटू कमलेश, बाबू, अर्जुन और अन्य से हो गया.
लोहे की रॉड और खपचे से किया हमलाइसी दौरान बीच-बचाव करने अरविंद पहुंचा तो इन लोगों ने उस पर लोहे की रॉड और खपचे ( पान- सब्जी काटने की कैंची) से हमला कर दिया. घटनाक्रम का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. मोती नगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत के अनुसार, घटनाक्रम शनिवार रात करीब 7:30 से 8 बजे के बीच का है.
मौके पर ही हो गई युवक की मौतआरोपियों में से कमलेश और छोटू को छोड़कर बाकी सब पुलिस की हिरासत में हैं. प्रारंभिक रूप से जानकारी मिली है कि आरोपी जीवन की लड़की की शादी में साहब और अरविंद ने कोई विवाद किया था. जिसके बाद से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी. प्रभुदास, अरविंद और साहब की मां आपस में बहनें हैं. दोनों ही नजदीकी रिश्तेदार हैं. अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की जांच जारीआरोपियों में एक बाबू अहिरवार वायुसेना का कर्मचारी बताया जा रहा है. फिलहाल वह भी पुलिस की हिरासत में में है. टीआई राजपूत के अनुसार मामले की जांच जारी है. मौके से फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जांच जारी है.
You may also like
तिरंगा राष्ट्र की एकता सम्मान और गौरव का प्रतीक: संजय गुप्ता
सर्वदलीय बैठक में यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र में दलीय नेताओं से की सहयोग की अपील
डीपीएल 2025: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली-6 को 27 रनों से हराया
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने किया फर्जी पुलिस व आईबी कार्यालय का भंडाफोड़,छह आरोपित गिरफ्तार
सरकारी शिक्षक को बाइक सवार अपराधी ने मारी गोली,हालात गंभीर