किसी भी महिला के लिए मां बनने का अहसास काफी अद्भुत होता है. वो हर हाल में अपने बच्चे की हिफाजत करने और उसकी केयर करने के लिए तैयार रहती है. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आती है कि एक मां को अपने बच्चे की लाश देखनी पड़ती है
कई बार ये दुर्घटना की वजह से होता है तो कई बार इसका कारण लापरवाही होती है. इंग्लैंड (England) की मैंडी 1996 में अचानक ही चर्चा में आई थी. मैंडी ने एक साथ आठ बच्चों को जन्म देकर चर्चा में आई थी. लेकिन बच्चों के जन्म के मात्र तीन दिन के अंदर उसके सभी बच्चों ने दम तोड़ दिया. बच्चों को खोने का ऐसा दुख हुआ कि मैंडी ने खुद को शराब में डूबा दिया. आखिरकार कैंसर ने उसकी जान ले ली.
मैंडी अपने आठों बच्चों को खोने के दुःख में खो गई थी. 2 दशकों तक वो हर दिन इन बच्चो को याद कर एक दिन में 5 बोतल शराब गटक जाती थी. मैंडी की मौत ने लोगों को उसकी डिलीवरी और उसके बाद हुए मातम की याद दिला दी. बात अगर मैंडी की प्रेग्नेंसी की करें, तो जैसे ही उसे पता चला कि उसके गर्भ में आठ बच्चे हैं, वो पागल ही हो गई. हालांकि, डॉक्टर्स ने उसे कुछ बच्चों को गर्भ से निकाल देने की सलाह दी थी. डॉक्टर्स को नहीं लगता था कि मैंडी एक साथ आठ बच्चों को गर्भ में पाल पाएगी. लेकिन मैंडी ने सबको जन्म देने का फैसला किया था. उसने इस बारे में एक बार इंटरव्यू में कहा था कि एक मां कैसे फैसला ले सकती है कि उसे अपने कौन से बच्चे को जन्म देना है और किसे मारना है.
एक साथ आठों का उठा था जनाजा 1996 में मैंडी ने सबको एक साथ जन्म दिया. इसके साथ ही वो दुनिया की पहली ओक्टोमॉम बन गई. लेकिन इसके मात्र तीन दिन के अंदर आठों बच्चों की मौत हो गई. इसमें 6 लड़के थे और दो लड़कियां थी. इस घटना के बाद मैंडी कभी नॉर्मल नहीं हो पाई. उसने खुद को शराब के नशे में डूबा दिया. मैंडी की शारब की लत ने आखिरकार उसकी जान ले ली. मैंडी जीतेजी कई बार आत्महत्या के प्रयास कर चुकी थी. एक इंटरव्यू में मैडी ने बताया है कि उसने पब्लिक टॉयलेट में शराब के साथ नींद की गोलियां खा ली थी. मैंडी का अपने पहले पति के साथ एक बेटा है, जिसकी उम्र अब 30 साल है.
बच्चों की मौत से टूट गई थी मैंडी पहले पति से तलाक के बाद मैंडी अपने दूसरे पार्टनर के साथ फिर से बच्चे ट्राई कर रही थी. लेकिन बच्चेदानी में समस्या के कारण उसने फर्टिलटी ड्रग्स का सहारा लिया. जिसका नतीजा हुआ कि उसके गर्भ में आठ बच्चे ठहर गए. हालांकि, सभी को खोने के बाद मैंडी को कि काश उसने डॉक्टर की बात मानकर कुछ फीटस को निकलवा दिया होता. अब मैंडी की मौत के साथ उसका सारा दुःख भी चला गया है. लेकिन लोग इस ओक्टोमॉम की कहानी शेयर कर भावुक हो रहे हैं.
You may also like
वंदे भारत ट्रेन के आगे लेट कर युगल ने की आत्महत्या
इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोपी रांची का युवक गिरफ्तार
मदर्स डे पर सलमान ने शेयर की मां सलमा और हेलन के साथ फोटो, फैंस बोले – 'आप मुस्कुराते हुए अच्छे लगते हैं'
Relationship Tips: 40 साल उम्र होने के बाद महिलाएं अपने पति से करती है इस चीज की उम्मीद.. फिर रिश्ता होता है मजबूत ˠ
Ricky Ponting Stops Foreign Punjab Kings Players From Leaving India After Ceasefire Announcement