Mumbai /भुवनेश्वर, 14 अगस्त . राजद सांसद मनोज झा ने बिहार में चुनाव के बहिष्कार की बात कही है. इस पर भाजपा प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने कहा कि देश की जनता को चुनाव आयोग और लोकतंत्र पर पूरा विश्वास है.
भातखलकर ने से बातचीत में कहा कि मनोज झा को अपनी हार का अंदाजा हो गया है, इसलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं. देश की जनता को चुनाव आयोग और लोकतंत्र पर पूरा विश्वास है. राजद ने ईवीएम से ही लगातार तीन बार चुनाव जीता है. उनके अनुसार, मनोज झा का यह रवैया हार स्वीकारने के बजाय संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का गलत प्रयास है. उन्होंने कहा कि जनता उनके इस व्यवहार का उचित जवाब देगी और लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा बनाए रखेगी.
वहीं, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने Thursday को पिछले चुनावों में कथित धोखाधड़ी के विरोध में राज्यव्यापी मशाल यात्रा शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य ‘लोकतंत्र को बचाना और जनादेश की रक्षा करना’ है और यह राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा.
मीडिया को संबोधित करते हुए, दास ने मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया और मतदान पैटर्न पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि शाम 5 बजे से रात 9 बजे के बीच लगभग 42 लाख वोट डाले गए. उन्होंने आगे पूछा कि बीजू जनता दल (बीजद) 51 विधानसभा सीटें जीतने के बावजूद एक भी Lok Sabha सीट हासिल करने में क्यों विफल रही.
2009 के चुनाव से परिणामों की तुलना करते हुए, दास ने बताया कि कांग्रेस ने तब अपने विधानसभा प्रदर्शन के अनुपात में Lok Sabha सीटें जीती थीं, जबकि इस बार बीजद का ऐसा कोई आनुपातिक प्रतिनिधित्व नहीं था. उन्होंने कहा कि मशाल यात्रा, ‘लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की पवित्रता को बहाल करने’ के कांग्रेस के अभियान के तहत पूरे ओडिशा में जारी रहेगी.
–
एएसएच/
You may also like
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब
War 2: बॉक्स ऑफिस पर साधारण शुरुआत, क्या बढ़ेगा कलेक्शन?
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़
मप्रः श्रीकृष्ण जन्म, जीवन लीलाएं, भक्ति-भजन गायन पर केंद्रित ''श्रीकृष्ण पर्व'' का शुभारंभ