Next Story
Newszop

झारखंड : बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Send Push

बोकारो, 16 जुलाई . झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में Wednesday सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह मुठभेड़ जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के धनिया के आसपास के जंगलों में लुगु पहाड़ और झुमरा पहाड़ के बीच चल रही है, जिसमें कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने लुगु पहाड़ और झुमरा पहाड़ के बीच सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जवाब दिया.

बताया जा रहा है कि बोकारो के जागेश्वर बिहार इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इनमें 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली कुंवर मांझी भी शामिल है. इस अभियान में कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल बताया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

बता दें कि 4 जुलाई को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया था. जिले के टोकलो थाना और दलभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में चलाए गए सघन तलाशी अभियान के दौरान 30 शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए गए थे. सभी आईईडी 2-2 किलोग्राम वजन के थे. इन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया.

इससे पहले, 1 जुलाई को इसी जिले के टोंटो थाना अंतर्गत हुसिपी और आसपास के जंगल में माओवादी नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 18 हजार डेटोनेटर बरामद किए गए थे. डेटोनेटर का इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जाता है.

एफएम/

The post झारखंड : बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now