अंबिकापुर, 9 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पाकिस्तानी हमले के खिलाफ समुचित जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की तारीफ करने के साथ तकनीकी स्तर पर लड़ी जा रही लड़ाई की बात की.
टी.एस. सिंह देव ने कहा, “आजकल के युद्ध बहुत ज्यादा तकनीकी आधारित हो गए हैं. अभी किसी फौज ने सीमा पार नहीं की है, आधुनिक तकनीक आधारित मिसाइलों से ही हमला किया जा रहा है. अब तक जो स्थिति सामने आ रही है, उसमें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ‘एस-400’ की बहुत चर्चा की जा रही है. यह बहुत कारगर साबित हो रहा है. हमें इस बात की खुशी है.”
उन्होंने कहा, “देश में हमारे वैज्ञानिकों ने पिछले कई दशकों से जो कार्य प्रणाली और तकनीक अपनाई है, …उन्होंने हमें इस मुकाम पर पहुंचाया कि मजबूती से हमारी सेनाएं लड़ रही हैं. हमारे देश में बहुत विद्वान वैज्ञानिक हैं, जिनका योगदान आजादी के बाद से लगातार बना रहा है. हम हमलों को सफलतापूर्वक रोक भी पा रहे हैं और आतंकी ठिकानों पर चिह्नित रूप से सफलतापूर्वक हमला भी कर रहे हैं.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “भारत सरकार की तरफ से लगातार जो मीडिया रिलीज आ रही है, चाहे उसमें रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री या कोई अधिकारी हों, सभी एक बात कह रहे हैं कि हम हमला नहीं कर रहे हैं. गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हमारे 26 निर्दोष, निहत्थे सैलानियों पर जो हमला किया गया, उसका हमने जवाब दिया. बयानों से पता चलता है कि भारत इसके बाद बात को आगे नहीं बढ़ाता, लेकिन जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो भारत की सेना भी जवाब दे रही है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर और देश के शीर्ष पदों पर जो मंत्री और अधिकारी हैं, उनके बयान अभी तक स्पष्ट आ रहे हैं कि देश हमला नहीं कर रहा, जब हमारे ऊपर हमला हो रहा है तो उसका जवाब दिया जा रहा है.”
उन्होंने अंत में कहा, “पाकिस्तान अपने यहां मौजूद आतंकवादियों पर उचित कार्रवाई करे तो युद्ध की स्थिति नहीं बनेगी.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पहले स्कूल में थी टीचर, 1 शौक ने बदली दुनिया; बन गई फेमस एडल्ट स्टार ˠ
पकड़ा गया सैफ़ अली खान का हमलावार, रेस्टोरेंट में करता है काम, इस वजह से करीना के परिवार को बनाया निशाना “ > ≁
शामली मदरसे में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला: नए खुलासे
1500 वर्ष पुरानी बौध मूर्ति का CT Scan: वैज्ञानिकों को मिली चौंकाने वाली जानकारी
'पीरियड्स का दर्द सिर्फ शहरों में, छोटे कस्बों में पता भी नहीं चलता', गोविंदा की बेटी का अजीब बयान' ˠ