Mumbai , 4 सितंबर . पिछले कुछ दिनों से पंजाब, Haryana, उत्तर प्रदेश और Himachal Pradesh में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. सड़कें बह गईं, पेड़ गिर गए और कई इलाकों में बिजली व नेटवर्क ठप हो गया. इस प्राकृतिक आपदा के बीच अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने social media पर अपनी भावनाएं साझा की हैं.
रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं हिमाचल की स्थिति पर क्यों नहीं बोल रही हूं. वहां बारिश ने भारी नुकसान किया है. सड़कें टूट गईं, भूस्खलन हुए, पेड़ गिरे, और लाइट कनेक्शन चरमरा गए.”
उन्होंने आगे बताया कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है, क्योंकि प्रकृति के सामने इंसान बेबस है. उनके परिवार के घर में भी तीन दिनों से बिजली और नेटवर्क नहीं है.
रुबीना ने बताया कि शिमला में उनके फार्महाउस पर उनके माता-पिता, दादी और उनकी जुड़वां बेटियां रहती हैं. हालांकि उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा. उन्होंने कहा, “इस मुश्किल वक्त में हम सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं. घर बैठे चिंता तो होती है.”
रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला पिछले दो हफ्तों से अपनी फ्लाइट रीशेड्यूल कर रहे हैं, लेकिन भूस्खलन और बाढ़ के कारण उन्हें मौका नहीं मिल रहा. रुबीना ने बताया कि 15 दिन पहले जब वह हिमाचल गई थीं, तो तीन दिन भूस्खलन की स्थिति में फंस गई थीं.
उन्होंने सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की और कहा कि अगर social media के जरिए मदद या फंड जुटाने की जरूरत पड़ी, तो वह हर संभव प्रयास करेंगी. अपने वीडियो के कैप्शन में रुबीना ने लिखा, “मैं आपके साथ हूं. हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं.”
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार कई सेलेब्स आगे आ रहे हैं. इससे पहले सोनू सूद और अभिनेत्री हिमांशी खुराना भी पंजाब के गांवों में लोगों की मदद के लिए गई थीं. वहीं, अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजना शुरू कर दी है.
–
एनएस/डीकेपी
You may also like
सफेद दाढ़ी-मूंछ के` बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
हरी मिर्च काटने` के बाद होती है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
ENO से 3` गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
गाड़ी का नंबर` डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जान लें पूरा प्रोसेस
सिर्फ ₹100 बचाकर` भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल