Mumbai , 28 जुलाई . Mumbai एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की आजाद मैदान यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआई से जुड़े प्रतिबंधित ड्रग्स ट्रेमेडोल की तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. Mumbai क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एएनसी की टीम ने अंधेरी के जेबी सर्कल इलाके में छापेमारी कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रतीक उपाध्याय, योगेश सिंह और भावेश शाह के रूप में हुई. छापेमारी के दौरान एएनसी ने आरोपियों के कब्जे से 1,11,440 ट्रेमेडोल टैबलेट्स बरामद की, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है.
ट्रेमेडोल एक प्रतिबंधित ओपिओइड दवा है, जिसे आईएसआई से जुड़े तस्कर नशीली दवाओं के व्यापार में इस्तेमाल करते हैं. यह दवा दर्द निवारक के रूप में उपयोग की जाती है, लेकिन इसका दुरुपयोग नशे के लिए किया जाता है, जिसके कारण इसे कई देशों में नियंत्रित पदार्थों की सूची में शामिल किया गया है.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कूरियर के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करते थे. यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और ट्रेमेडोल को विभिन्न राज्यों और संभवतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी के लिए भेजा जाता था. जांच में पता चला कि इस नेटवर्क का संचालन अत्यंत गोपनीय और सुनियोजित ढंग से किया जा रहा था.
गिरफ्तार आरोपियों में से एक, भावेश शाह, पहले से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के रडार पर था. उसके खिलाफ ड्रग्स तस्करी से संबंधित कई मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस को संदेह है कि वह इस तस्करी रैकेट का प्रमुख संचालक हो सकता है. अन्य दो आरोपी, प्रतीक उपाध्याय और योगेश सिंह, भी इस नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.
एएनसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस छापेमारी से ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. जांच अभी जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ड्रग्स कहां से मंगवाई गई थी और इसका अंतिम गंतव्य क्या था. इसके अलावा अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है. Mumbai पुलिस ने इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक बड़ी सफलता बताया है.
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई ड्रग्स तस्करी को रोकने में मदद करती है. मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
–
एकेएस/एबीएम
The post मुंबई : एंटी नारकोटिक्स सेल ने आईएसआई ड्रग्स ट्रेमेडोल के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
बारिश बनी आफत! राजस्थान के कई हिस्सों में जलभराव और सड़कें डूबीं, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
महिला क्रिकेट: प्रेंडरगास्ट का जलवा बरकरार, आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी किया क्लीन स्वीप
पिता की मौत काˈ ऐसा बदला! आरोपी 14 साल जेल रहा, छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
इस आयुर्वेदिक चाय कीˈ चुस्की से कायम रखे जवानी और दूर करें 100 बीमारियाँ, पोस्ट को शेयर करना ना भूले
लिमिट से ज्यादा Savingˈ Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस, पढ़ लें ये जरूरी नियम