नीमकाथाना ,22 जुलाई . प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे व्यापारियों और गरीबों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रहा है. इस योजना से छोटे व्यापारियों को आसानी से लोन मिल रहा है, जिससे वह अपना व्यापार बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. राजस्थान के नीमकाथाना के रहने वाले इंद्राज सैनी को पीएम मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन मिला है, जिससे उन्होंने नर्सरी खोली है.
इंद्राज सैनी का नर्सरी कारोबार लगातार बढ़ रहा है और वो खुशहाल जीवन जी रहे हैं. इंद्राज को इस योजना के लिए बगैर गारंटी का लोन मिला है. नर्सरी के काम में हाथ बंटाने वाले इंद्राज के भाई ने इस योजना के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
इंद्राज सैनी ने से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मुझे बहुत मदद मिली है. इस योजना का लाभ नहीं मिलता तो मेरी आर्थिक स्थित कमजोर हो जाती और मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाता. परिवार के भरण-पोषण में भी परेशानी का सामना करना पड़ता. मैंने 10 लाख रुपये का लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया है. उन्होंने बताया कि कारोबार लगातार बढ़ रहा है और करोड़ों रुपये का बिजनेस हो रहा है. योजना के लिए उन्होंने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जो युवा मेहनत के बल पर आगे बढ़ना चाहते हैं, वह इस योजना का लाभ लेकर जीवन में बदलाव ला सकते हैं.
इंद्राज के भाई श्रवण सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से बहुत सहारा मिला है. गरीब होने की वजह से हम लोगों को कोई भी कारोबार के लिए पैसा नहीं देता था. ऐसे में पीएम मोदी ने गरीबों की सुनी, हमने मुद्रा योजना का लाभ लेते हुए 10 लाख का लोन लिया है. यह लोन कम ब्याज दर पर आसानी से मिल गया. इस योजना का लाभ निम्न और मध्यम वर्ग के युवा ले रहे हैं और अपने जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं. श्रवण ने युवाओं से इस योजना का लाभ लेने की अपील की है.
–
एएसएच/जीकेटी
The post राजस्थान : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से आर्थिक रूप से मजबूत हुए नीमकाथाना के लाभार्थी appeared first on indias news.
You may also like
आज का मेष राशिफल, 23 जुलाई 2025 : आपको आज लाभ का मौका मिल सकता है, सहकर्मियों से सहयोग पाएंगे
Sawan Shivratri Vrat Katha : सावन शिवरात्रि व्रत कथा, इसके पाठ महादेव की बरसेगी कृपा
बॉलीवुड की 10 हॉट एक्ट्रेस जो कभी नहीं करतीं बोल्ड सीन से इनकार
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाईˏ
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 जुलाई 2025 : आज सावन शिवरात्रि व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक