Next Story
Newszop

वाराणसी : गंगा का जलस्तर घटने के बाद घाटों की सफाई तेज

Send Push

वाराणसी, 10 अगस्त . यूपी के वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से घटने के बाद घाटों पर सफाई अभियान शुरू हो गया है. जलस्तर कम होने से घाटों की सीढ़ियों पर मिट्टी और गंदगी की मोटी परत जम गई है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को स्नान व दर्शन में कठिनाई हो रही है.

विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट, जहां प्रतिदिन भव्य गंगा आरती का आयोजन होता है, वहां आरती टीम लगातार मिट्टी हटाने और सीढ़ियों की धुलाई में जुटी है. इसी तरह अस्सी घाट और अन्य प्रमुख घाटों पर नगर निगम की टीमें सक्रिय होकर जमा मिट्टी व कचरे को साफ करने का काम कर रही हैं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके और वे गंगा स्नान का पूर्ण आनंद ले सकें.

गंगा सेवा निधि के सदस्य पंडित राजू झा ने Sunday को समाचार एजेंसी से खास बातचीत में बताया कि मां गंगा का जलस्तर तेजी से कम हुआ है. पिछले तीन दिनों में 15 फीट से अधिक पानी कम हो चुका है. पानी घटने के कारण घाटों पर मिट्टी का ढेर जमा हो गया है, जिससे लोगों को स्नान करने में काफी परेशानी हो रही है. गंगा सेवा निधि के नेतृत्व में पूरी टीम युद्धस्तर पर घाटों की सफाई में जुटी है.

उन्होंने आगे कहा कि सफाई का काम तेजी से चल रहा है और निधि के सभी कार्यकर्ता इस कार्य में लगे हुए हैं. खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को स्नान करने में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है, इसलिए सफाई कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है.

बता दें कि बीते दिनों गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था, जिससे वाराणसी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया था. गंगा का जलस्तर 70.28 मीटर तक पहुंच गया था. स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिविजनल कमिश्नर और जिलाधिकारी से बात कर बाढ़ की ताजा स्थिति की जानकारी ली थी.

केंद्रीय जल आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, वाराणसी में गंगा का चेतावनी स्तर 70.262 मीटर है, जबकि खतरे का स्तर 71.262 मीटर है, और उच्च बाढ़ स्तर 73.901 मीटर पर अंकित है.

पीएसके

The post वाराणसी : गंगा का जलस्तर घटने के बाद घाटों की सफाई तेज appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now