मुंबई, 28 अप्रैल . टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता और ‘बिग बॉस’ फेम अंकित गुप्ता ने लग्जरी लैंड रेंज रोवर कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को अपनी चमचमाती कार का दीदार कराया.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकित गुप्ता ने छोटे से कैप्शन के साथ अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “घर में स्वागत है… मैं दिल से अपने प्रशंसक, दोस्त और परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की.”
‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर भी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके साथ फ्रेम में अभिनेता अभिषेक कुमार और करण ग्रोवर पोज देते नजर आए. रेंज रोवर कार की कीमत की बात करें तो यह बाजार में 65 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए तक में उपलब्ध है.
हाल ही में लग्जरी गाड़ी खरीदने वालों की लिस्ट में एंटरटेनमेंट जगत के कई नाम शुमार हुए हैं. इसमें म्यूजिक कंपोजर-गायक एआर रहमान और जॉन अब्राहम का नाम शामिल है.
ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और गायक एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपनी पसंदीदा महिंद्रा एक्सईवी 9ई मॉडल की कार खरीदी है. रहमान ने यह भी बताया कि उन्होंने इस कार के लिए साउंड भी डिजाइन किया है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एआर रहमान ने कैप्शन में लिखा, “मुझे पसंदीदा भारतीय ईवी कार महिंद्रा एक्सईवी 9ई मिली है. मैंने इस स्टाइलिश भारतीय कार के लिए साउंड डिजाइन भी किया है. मैंने इसके लिए भुगतान भी किया है.”
शेयर की गई तस्वीर में एआर रहमान लाल रंग की कार के साथ पोज देते दिखे. गाड़ी के नंबर प्लेट पर एआरआर लिखा है, जो उनके नाम का शॉर्ट फॉर्म है. महिंद्रा एक्सईवी 9ई मॉडल की कीमत 21 लाख से 30 लाख रुपए के बीच है.
इससे पहले अभिनेता जॉन अब्राहम ने कस्टम-मेड थार रॉक्स खरीदी. जॉन अब्राहम के पास वाहनों से खासा लगाव है चाहे वो दुपहिया हो या चारपहिया! चारपहिए की बात करें तो निसान जीटी-आर और इसुजु वी-क्रॉस पिकअप के वो मालिक हैं.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
10 साल, लाखों भरोसे: UPUKLive का शानदार सफर!
हवस की भूख मिटाने अधेड़ ने बकरी को बनाया शिकार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन! ⤙
बंगाल से आधी रात आती थी सुंदर लड़कियां, फिर होटल में होता था ऐसा कांड, जानकर होश उड़ जाएंगे! ⤙
आईपीएल 2025 : वैभव सूर्यवंशी बने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतकवीर
पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने दिखाई सख्ती, पाकिस्तान को भुगतना होगा परिणाम : मंत्री मंगल पांडेय