Next Story
Newszop

आईआईटी मद्रास ने देश की सबसे हल्की एक्टिव व्हीलचेयर की लॉन्च

Send Push

चेन्नई, 16 जुलाई . इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास ने Tuesday को देश की सबसे हल्की एक्टिव व्हीलचेयर विकसित की और उसे लॉन्च किया. इसे लेकर आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि ने बयान दिया है.

आईआईटी मद्रास ने वाईडी वन- भारत की सबसे हल्की एक्टिव व्हीलचेयर और देश की पहली स्वदेशी रूप से विकसित सटीक रूप से निर्मित मोनो-ट्यूब रिजिड फ्रेम व्हीलचेयर को लॉन्च किया, जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर से मेल खाएगी.

आईआईटी मद्रास कैंपस में मुख्य अतिथि सर्जन वाइस एडमिरल अनुपम कपूर, नौसेना मेडल, महानिदेशक अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल), आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर प्रो. वी कामकोटि, आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. रविंदर सिंह, परियोजना समन्वयक डॉ. मनीष आनंद, सहायक प्रोफेसर, आईआईटी मद्रास की उपस्थिति में वाईडी वन का शुभारंभ किया गया.

इसे लेकर आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह व्हीलचेयर बहुत हल्की है और यह आईएसओ से सत्यापित है. यह व्हीलचेयर Thursday से मार्केट में आ जाएगी. लोग ऑनलाइन भी ऑर्डर दे सकते हैं. यह कम दामों में मिलेगी. हम चाहते हैं कि यह व्हीलचेयर ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग लोगों तक पहुंचे. आरडीआई योजना के लिए कैबिनेट ने 1 लाख करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. एलुमनाई फंड स्टार्ट-अप शतम के संस्थान विजन को गति प्रदान करेगा, जिससे संस्थान हर साल 100 डीप-टेक स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट करना चाहता है.

डीकेपी

The post आईआईटी मद्रास ने देश की सबसे हल्की एक्टिव व्हीलचेयर की लॉन्च first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now