गाजियाबाद, 2 जुलाई . सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में सभी मीट और मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. यात्रा मार्ग के आसपास धार्मिक भावनाएं आहत न हों, इसको ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है.
गाजियाबाद में शराब की दुकानें निर्धारित समय पर ही खुलेंगी और समय पर बंद की जाएंगी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शराब की दुकानों की निगरानी की जाएगी, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अशांति न फैले और श्रद्धालुओं की भावना का सम्मान बना रहे.
कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क किनारे लगने वाली दुकानों पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा, “भक्तों को जानकारी होनी चाहिए कि वो किस दुकानदार से सामान खरीद रहे हैं.” इसके अलावा दुकानदारों को उचित मूल्य दरों का भी पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की ठगी या ओवरचार्जिंग की शिकायतें सामने न आएं.
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि यात्रा मार्ग की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है, अंधेरे वाले क्षेत्रों में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है और खंभों पर प्लास्टिक की पन्नी चढ़ाई जा रही है ताकि करंट लगने जैसी घटनाएं न हों. दुधेश्वर नाथ मंदिर के पास बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि जल चढ़ाने में भक्तों को कोई परेशानी न हो.
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के मुद्दे पर भी जिलाधिकारी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर कई सेक्टर और जोन बनाए गए हैं, जहां एडिशनल फोर्स की तैनाती रहेगी.
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को टास्क और चेकलिस्ट दे दी गई है. अभी बॉर्डर मीटिंग भी की जाएगी, जहां ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी. कांवड़ यात्रा को लेकर लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है.
–
डीसीएच/एबीएम
The post कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में सख्ती, मीट और मछली की दुकानें बंद, नेमप्लेट अनिवार्य first appeared on indias news.
You may also like
वैवाहिक विवाद के चलते युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, फ्लाईओवर से कूदने को हुआ तैयार! पुलिस ने हीरो बनकर बचाई जान
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
हल्द्वानी की सबसे छोटी ओर बड़ी ग्रामसभा संवेदनशील
कपकोट में 50 बेड का उप जिला अस्पताल बनेगा
स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल दोबारा खुला