पटना, 18 मई . बिहार की राजधानी पटना में रविवार को भारतीय सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में ‘इंडिया पॉजिटिव’ संगठन ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया.
यह यात्रा राजेंद्र नगर स्थित दिनकर गोलंबर से शुरू हुई और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरी. यात्रा में सैकड़ों लोगों ने तिरंगा थामकर देशभक्ति का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया.
तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मेयर सीता साहू, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा सहित भाजपा के कई बड़े नेता और संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए.
तिरंगा यात्रा का विशेष आकर्षण रहे अभिनेता और ‘पंचायत’ वेब सीरीज फेम चंदन रॉय, जिन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और भारतीय सेना के अदम्य साहस की सराहना की.
उन्होंने तिरंगा यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से देशभक्ति का माहौल बनता है. उनके साथ उपस्थित जनसमूह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम और मां भारती के स्वाभिमान की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है. उत्साह, जोश और देशभक्ति से भरे इस आयोजन में आमजन की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली, जिसने समाज की एकता और अखंडता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया.
संगठन के सचिव मनीष सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को समर्पित था. यह तिरंगा यात्रा न केवल हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि थी, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और देश की एकता को दर्शाने का एक सशक्त माध्यम भी बनी. हमारा संगठन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करता रहेगा.
–
एमएनपी/डीएससी/एबीएम
You may also like
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने की किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात
कुमाऊं मंडल में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई : आईजी रिद्धिम अग्रवाल
जम्मू : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौम्या श्री को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग
Bank Locker लेने से पहले ज़रूर जान लें ये 5 नियम, वरना पड़ सकता है लाखों का झटका!
उमर सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को गुमराह कर रही है सुरिंदर चौधरी