लखनऊ, 29 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद से विपक्षी दल लगातार सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कहा कि अगर सरकार संसद सत्र बुलाना चाहती है तो हम इसका स्वागत करते हैं.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे. अब अगर सरकार संसद सत्र बुलाना चाहती है हम इसका स्वागत करते हैं.”
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने से बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि सरकार को संसद का सत्र बुलाना चाहिए, ताकि सभी दलों के प्रतिनिधि सरकार के सामने अपनी बात रख सकें और सरकार भी अपनी तैयारियों को देश के साथ साझा कर सके. हम सभी इसका इंतजार कर रहे हैं और पूरा देश मांग कर रहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.”
इससे पहले, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की अपील की थी.
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि उन्हें संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. इस सत्र में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा होनी चाहिए और सरकार को सभी नेताओं से सुझाव लेने चाहिए. सभी लोग सरकार के साथ खड़े हैं, क्योंकि यह देश की संप्रभुता पर हमला है.”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों पर गोली चलाई गई थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने मीडिया के सामने दावा किया है कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर इस नरसंहार को अंजाम दिया.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मध्य प्रदेश : सतना में कांस्टेबल को थाने में घुसकर गोली मारी
सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने पर फिलहाल कोई आदेश नहीं, पुलिस कर रही है आदेश का इंतजार
बिहार सरकार आईपीएल में इतिहास रचने वाले वैभव को 10 लाख रुपए की सम्मान राशि देगी
बांद्रा के शोरूम में आग लगने से हड़कंप, कोई हताहत नहीं
Noida Greater Noida Expansion Plan नोएडा से आगे बसेंगे 5 नए शहर, एयरपोर्ट से मिलेगा आर्थिक रफ्तार का नया आसमान