एजबेस्टन, 5 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन टेस्ट पर मजबूत पकड़ बना ली है. सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन शनिवार को खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
मैच जीतने के लिए 608 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने अपने शुरुआती तीन विकेट 50 के स्कोर पर गंवा दिए. जैक क्रॉले शून्य, बेन डकेट 25 और जो रूट 6 रन बनाकर आउट हुए. डकेट और रूट को आकाश दीप ने बोल्ड किया जबकि क्रॉले सिराज का शिकार बने.
इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की. कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी शानदार 161 रन की पारी खेली. 162 गेंद पर खेली गई इस पारी में गिल ने आठ छक्के और 13 चौके लगाए.
रवींद्र जडेजा 118 गेंद पर एक छक्के और 5 चौके की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल के साथ जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 58 गेंद पर तीन छक्के और आठ चौके की मदद से 65 रन बनाए. केएल राहुल ने भी 84 गेंद पर 10 चौके की मदद से 55 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के लिए जोश टंग और शोएब बशीर ने दो-दो जबकि ब्रायडन कार्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिए.
भारतीय टीम ने पहली पारी में गिल के 269, जडेजा के 89 और जायसवाल के 87 रन की पारी की बदौलत 587 रन बनाए थे.
सिराज के छह और आकाश दीप के चार विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर समेट 180 रन की लीड ली थी.
पहली पारी के आधार पर मिली 180 रन की बढ़त के कारण ही भारत इंग्लैंड को 600 रन से ज्यादा का लक्ष्य देने में कामयाब रहा.
–
पीएके/एकेजे
You may also like
6 जुलाई , Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
हिमाचल में कहर बरपाती बारिश, मंडी में तबाही, 31 लोग लापता, 260 सड़कें बंद; रेड अलर्ट जारी
1 मैच 430 रन, Shubman Gill ने बनाए कई World Record, 148 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
पीएम मोदी का दौरा ऐतिहासिक, भारत-ब्राजील के रिश्ते होंगे और मजबूत: व्यवसायी श्रेयांस गोयल
आषाढ़ी एकादशी की प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भगवान विट्ठल से सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद