लखनऊ, 14 अगस्त . उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान 24 घंटे का विशेष सत्र संचालित किया गया. इस सत्र में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर केंद्रित चर्चा हुई, जिसमें आर्थिक प्रगति, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. विधानसभा में पक्ष और विपक्षी विधायकों ने रचनात्मक सुझावों के साथ सत्र को ऐतिहासिक बनाया.
यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने सत्र की सराहना करते हुए कहा, “यह बहुत अच्छी बात है, इतनी सार्थक चर्चा हुई है. कई सम्मानित विधायकों ने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं. सभी विभागीय मंत्रियों ने अपने विभाग की योजनाओं को सदन में विस्तार से प्रस्तुत किया है. यह पूरे प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और बहुत ही सार्थक चर्चा हुई है.”
मंत्री दयाशंकर सिंह ने विपक्ष के रचनात्मक सहयोग की सराहना करते हुए कहा, “विपक्ष का सहयोग मिल रहा है. विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047 को लेकर उनकी दिलचस्पी है. विपक्ष के लोग डटकर बैठे हुए हैं. सभी के मन में 2047 को लेकर सपने हैं, जिन्हें पूरे देश और दुनिया के सामने साझा किया जा रहा है. इससे यूपी के विकास के लिए सकारात्मक निष्कर्ष निकलेगा.”
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सत्र की सराहना करते हुए कहा, “एक सार्थक चर्चा हुई है. मैं दोनों पक्षों की ओर से Chief Minister योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहता हूं कि 24 घंटे की चर्चा विकसित भारत, विकसित यूपी के लिए और पीएम मोदी के सपने को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया. सभी विधायक अपनी बात रख रहे हैं. राज्य में सबकुछ ठीक चल रहा है, कानून का राज है. महाकुंभ में 68 करोड़ लोग स्नान करने आए, और राज्य के लोगों ने उनका स्वागत किया, पुण्य के भागीदार बने.”
उन्होंने आगे कहा, “चर्चा में यूपी के भविष्य के लिए विचार हो रहा है. दोनों हाथों को काम, भरपेट भोजन, छत, किसी का उत्पीड़न न हो, गरीबों को पक्का मकान दिया जा रहा है. भेदभाव नहीं हो रहा, सबका विकास करना हमारा दायित्व है.”
मंत्री आशीष पटेल ने इस पहल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “केवल बड़े विजन वाले ही विजन डॉक्यूमेंट ला सकते हैं, और निश्चित रूप से, यह 24 घंटे चलने वाली निरंतर चर्चा है जिसमें विधानसभा के सभी सदस्य और विधान परिषद के सभी सदस्य भाग ले रहे हैं. यह निस्संदेह एक अत्यंत सराहनीय पहल है.”
भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा, “विपक्ष के पास कोई दस्तावेज नहीं है; उनके पास उत्तर प्रदेश को कहां ले जाना है, इसके लिए कोई एजेंडा या विजन नहीं है. वे केवल उत्तर प्रदेश को जातिवाद की आग में धकेलना चाहते हैं और इस तरह सत्ता हासिल करना चाहते हैं. सत्ता हथियाने के लिए उनका एकमात्र हथियार धार्मिक तुष्टिकरण और जाति के आधार पर समाज को बांटना है.”
–
डीकेएम/केआर
You may also like
Rahul Gandhi 17 अगस्त से छेड़ रहे हैं ये लड़ाई, कर दिया है ऐलान
64 साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्रामˈ सोना कीमत जान नहीं होगा यकीन
UP MLA Pooja Pal Expelled From Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला, अतीक अहमद पर कार्रवाई का हवाला देकर सीएम योगी की तारीफ की थी
ग्रैंड चेस टूर के रैपिड सेक्शन के अंतिम दिन चौथे स्थान पर पहुंचे भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश
सिनसिनाटी ओपन: डिफेंडिंग चैंपियंस सिनर और सबालेंका क्वार्टर फाइनल में