इंदौर, 19 अप्रैल . वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा हो रही है. इसके विरोध में मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की.
देश की संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद कानून बन चुका है, मगर पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे रद्द करने की मांग करते हुए राज्य में लागू न करने का ऐलान किया है. इसके बाद से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा का दौर जारी है, मकान जलाए जा रहे हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं.
मुर्शिदाबाद की घटनाओं को लेकर इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके अलावा राष्ट्रपति के नाम ममता सरकार के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा गया. बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के नेता अभिषेक उदेलिया ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है, उनके घरों को जलाया जा रहा है, वहां से सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन करने की स्थिति में आ चुके हैं. इसके अलावा कई परिवार तो पलायन भी कर चुके हैं.
उदेलिया ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियां काम करें. वहां ममता बनर्जी सरकार एक खास वर्ग के वोट बैंक के लिए और घुसपैठियों की मदद के लिए यह सब करा रही है, उस पर केंद्र सरकार रोक लगाए. पश्चिम बंगाल की बिगड़ती स्थितियों के बीच राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. फिलहाल वक्फ कानून का मामला न्यायालय में है, मगर ममता बनर्जी लगातार इसका विरोध कर रही हैं. वे इसके लिए कई बैठक भी कर चुकी हैं और मुस्लिम धर्म गुरुओं से उनकी मुलाकात हुई है.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान से भाजपा का किनारा, कहा- 'यह उनका व्यक्तिगत बयान'
मैं 37 देश घूमा हूं लेकिन इंडिया सबसे..., भारत आए विदेशी टूरिस्ट को मिले ऐसे सबक कि बोला यहां रहना नहीं चाहूंगा
मां-बेटे की गैरमौजूदगी में पिता करता था गंदा काम, बेटी को बुलाता फिर…शर्मसार कर देगी घटना ⑅
भोपालः लाइव कॉन्सर्ट में प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज ने दी प्रस्तुति
इंदौर में अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़, जमकर झूमे फैंस