New Delhi, 15 जुलाई . अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान उन्हें मीडिया और लोगों की नजरों से दूर रखने में कितनी दिक्कतें हुई.
समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में जब अभिनेत्री शुभांगी दत्त से पूछा गया कि “उनके लिए इतने लंबे समय तक खुद को छिपाए रखना कितना मुश्किल या आसान था?” इस सवाल का जवाब देते हुए शुभांगी ने कहा, “मुझे याद है जब मुझसे पूछा गया था कि क्या आप सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहने और कोई और प्रोजेक्ट न करने के लिए तैयार हैं?” और धीरे-धीरे, यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि मुझे किसी से भी बातचीत करने की अनुमति नहीं होगी.
मुझे मेकर्स ने कहा, तुम्हें बिल्कुल सावधान होकर चलना होगा, तुम्हें अपनी आंखें सिर के पीछे रखकर चलना होगा, गलती से भी तुम्हारी तस्वीर लीक नहीं होनी चाहिए.
शुभांगी ने मजाकिया अंदाज में बताते हुए कहा, “धीरे-धीरे मुझे कैमरे से भ्रम पैदा होने लगा. अगर मुझे कोई कैमरा भी दिखाई देता तो मैं पीछे छिप जाती हूं. मैं सच में अपने सामने किसी को खड़ा कर देती और उसके पीछे छिप जाती हूं ताकि मैं किसी तस्वीर में न आ जाऊं.
अभिनेत्री ने आगे बताया, “मुझे अपने करीबियों को बताना पड़ता था कि हमारे पास जो भी तस्वीरें हैं, हमें वो सब हटा देनी हैं. ये सब करना ही था. यह मुश्किल था, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे इस प्रक्रिया में मजा आया.”
अनुपम खेर ने बताया कि शुभांगी दत्त को गुप्त रखने की उनकी योजना सफल रही. उन्होंने कहा, “शुभांगी ने मिस्टर डी नीरो के साथ बैठकर फिल्म देखी है. इसका वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.”
उन्होंने आगे बताया, “मैं नहीं चाहता था कि कोई उसे जाने या उसकी तस्वीर ले. हम उत्तराखंड के लैंसडाउन में शूटिंग कर रहे थे, तो अक्सर सेना के अधिकारी उन्हें अपने कार्यक्रमों में बुलाते थे. इन आयोजनों में लोग अनुपम और टीम के बाकी सदस्यों के साथ तो तस्वीरें लेते थे, लेकिन हम बार-बार अनुरोध करते थे, ‘कृपया, उसके साथ कोई तस्वीर न लें,’ क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई सोशल मीडिया पर एक तस्वीर अपलोड करके कहे, ‘यह लड़की तन्वी का किरदार निभा रही है.’”
बता दें, लगभग 23 साल बाद अनुपम खेर निर्देशक के रूप में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ से वापसी कर रहे हैं. फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एनएस/केआर
The post तन्वी को आखिर क्यों छुपाकर रखा था? अनुपम खेर, शुभांगी दत्त ने किया खुलासा first appeared on indias news.
You may also like
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने की किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात
कुमाऊं मंडल में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई : आईजी रिद्धिम अग्रवाल
जम्मू : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौम्या श्री को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग
Bank Locker लेने से पहले ज़रूर जान लें ये 5 नियम, वरना पड़ सकता है लाखों का झटका!
उमर सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को गुमराह कर रही है सुरिंदर चौधरी