Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर होने पर सरकार पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर करेगी विचार : आरपी सिंह

Send Push

नई दिल्‍ली, 16 जुलाई . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात और बेहतर होने पर सरकार इस पर विचार करेगी.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने से बातचीत के दौरान कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर के हालात और बेहतर होते हैं, तो सरकार पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए प्रतिबद्ध है. समय आने पर इस पर विचार किया जाएगा.

छांगुर बाबा मामले पर आरपी सिंह ने कहा कि धर्मांतरण एक गंभीर मामला है, जहां लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. देश की बेटियों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था, छांगुर बाबा ने अलग-अलग जाति धर्म की बेटियों के धर्म परिवर्तन के लिए अलग-अलग कीमत रखी थी. मुझे उम्मीद है कि पूरी जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बिहार में एसआईआर मामले पर उन्‍होंने कहा कि यह नागरिक सत्‍यापन का मामला नहीं है, यह वोटरों के गहन जांच का विषय है. संविधान में इस बात का जिक्र है कि मतदाता देश का नागरिक होना चाहिए और वह 18 साल की उम्र को पार कर चुका हो. इसी के तहत चुनाव आयोग काम कर रहा है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार वाले बयान पर उन्‍होंने कहा कि इसकी जानकारी लोगों को पहले से थी, लेकिन आधिकारिक पत्र निशिकांत ने साक्ष्‍य किया है. इस पत्र से पता चलता है कि ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार पहले से ही सोचा-समझा और प्‍लान किया गया था. यह ऑपरेशन चुनाव जीतने के प्रयास के तहत किया गया था. इंदिरा गांधी के दिमाग में चल रहा था कि मैंने बांग्‍लादेश के दो टुकड़े किए तो राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव जीती. इसी तरह 1984 में उनकी सोच थी कि जनता में यह संदेश दूं कि मैंने देश के दो टुकड़े होने से बचा लिए और सिखों को देशद्रोही बता दिया. इस बात का खुलासा अब हो रहा है.

बता दें कि निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी ने 1984 में ब्रिटेन के सहयोग से स्वर्ण मंदिर पर हमला किया. उन्‍होंने दस्तावेज साझा कर ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटिश सेना की मौजूदगी का दावा किया है.

एएसएच/जीकेटी

The post जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर होने पर सरकार पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर करेगी विचार : आरपी सिंह first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now