पटना, 6 मई . भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना अरशद मदनी के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने सिंधु जल संधि निलंबित होने के बाद पाकिस्तान की वकालत करते हुए कहा था कि पानी रोकना ठीक नहीं है. मदनी के इस बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी तो सिर्फ पानी रोका है, भारत आगे पाकिस्तान की हवा रोकेगा.
मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मदनी के बयान की मैं निंदा करता हूं. यह बहुत ही आपत्तिजनक बयान है. पाकिस्तान खून-खराबा कर सकता है और हम उनका पानी भी नहीं रोक सकते. जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा दिए गए बयान से मुस्लिम समुदाय में भी गुस्सा है. पाकिस्तान ने जो हरकत की है, यह हमला सिर्फ भारत पर नहीं बल्कि, यहां के लोगों की रूह पर हमला था. जिस तरह से धर्म पूछकर हमारे लोगों को मारा गया. आतंकवादियों का एक ही मकसद था कि भारत में रहने वाले हिन्दू-मुसलमानों को बांटा जाए. लेकिन, देश एकसाथ खड़ा है और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा. लेकिन, मदनी कह रहे हैं कि अभी पाकिस्तान का पानी नहीं रोकना चाहिए. युद्ध नहीं होना चाहिए, और अमन-चैन शांति बनी रहनी चाहिए. क्या उन्होंने कभी आतंकवादियों का विरोध किया?
यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय की ओर से राफेल का मजाक बनाए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश के साथ खिलवाड़ कर रही है. पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. पाकिस्तान ने धर्म के आधार पर बांटने की साजिश रची. कांग्रेस का दावा होता है कि वह सरकार के साथ हैं. लेकिन, इनके नेता कहते हैं कि युद्ध नहीं होना चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा जाता है. अजय राय राफेल को खिलौना बता रहे हैं, हमारे राफेल का मजाक तो पाकिस्तान उड़ाता है. कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. हमारे राफेल का मजाक बनाकर कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है? देश में कांग्रेस को लेकर गुस्सा है.
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस देश के साथ खड़ी रहे नहीं तो देश की जनता सबक सिखाएगी.
7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को जिस भाषा में जवाब देना है उसकी तैयारी चल रही है. देश को अपने पीएम पर भरोसा है और देश एकजुट होकर तैयार है. मॉक ड्रिल इसकी एक तैयारी है, ताकि दुश्मन कोई नापाक हरकत करें तो उसके लिए कैसे तैयार रहना है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
MI vs GT Dream11 Prediction: सूर्यकुमार यादव को बनाएं कप्तान, ये 4 घातक गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल
Lucknow Fazullaganj Bridge: मेहंदीघाट से सीधे फैजुल्लागंज तक बन रहा है पक्का पुल, जानें खासियत और फायदे
केकेआर के लिए सीएसके के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला (प्रीव्यू)
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार 〥
पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार से जवाब मांगते हुए तृणमूल कांग्रेस ने पूछे 14 सवाल