गोगुन्दा, उदयपुर (Indias News). जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर गोगुन्दा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 वर्षों से फरार चल रहे दो स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी (गिर्वा) सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्यामसिंह और उनकी टीम द्वारा की गई.
गिरफ्तार किए गए वारंटी
राजीवर उर्फ भरत, पिता महेश कुमार, निवासी नहर के ऊपर बड़गांव थाना बड़गांव, जिला उदयपुर, हाल निवासी गवरी चौक, भुवाणा थाना सुखेर, उदयपुर.
शाकीब खान उर्फ शाकीर, पिता अहमद खां उर्फ नीलू खां, निवासी अलीपुरा थाना भोपालपुरा, उदयपुर.
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय एसीजेएम, गोगुन्दा, उदयपुर में पेश किया गया है.
You may also like
देश की जनता से माफी मांगें राहुल गांधी : अमित शाह
राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी, पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
ऑयल इंडिया में निकली इन पदों पर भर्ती, चेक कर लें डिटेल्स और करें आवेदन
राजस्थान में मानसून की सक्रियता: दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जयपुर और जोधपुर में तेज वर्षा
DRDO से हाथ मिलाते ही यह डिफेंस स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा, 5 साल में 1900% का मल्टीबैगर रिटर्न