अहमदाबाद, 6 जुलाई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की मदद और संयुक्त अपील के बाद अमेरिका के न्याय विभाग ने पीएनबी घोटाले के एक अन्य मुख्य आरोपी और भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के छोटा भाई नेहल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने सरकार पर सवाल उठाया कि देश के पैसे लेकर लोग कैसे विदेश भाग जाते हैं.
‘आप’ नेता गोपाल राय ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से बड़े पैमाने पर देश का पैसा मार कर लोग बाहर चले जाते हैं, वह रास्ता ही नहीं बनना चाहिए. अगर एक किसान कर्ज लेता है उसकी कुर्की हो जाती है, लेकिन इतनी मोटी रकम लेकर बड़े कारोबारी देश से बाहर भाग जाते हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती. मुझे लगता है कि सरकार को पहले ही सतर्क रहना चाहिए था.
इंदिरा गांधी के आपातकाल लागू करने पर उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का इमरजेंसी लगाना तानाशाही थी, जो कि कुछ समय के लिए लागू किया गया था. आज की तानाशाही ज्यादा खतरनाक है. आज के दौर में स्थायी रूप से इमरजेंसी लागू है, बस उसका स्वरूप बदला हुआ है. इस समय आप सब कुछ जानते हुए भी बोल नहीं सकते, चारों तरफ भय का माहौल है. अभी आप विधायक चैतर वसावा को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उन्होंने गुजरात में मनरेगा घोटाले को उजागर किया. एक नए दौर की नई तरह की तानाशाही देश के अंदर है और इससे मुक्ति का रास्ता नए तरीके से निकलेगा.
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 74 प्रतिशत लोग लोकतंत्र से संतुष्ट हैं. इस पर गोपाल राय ने कहा कि देश में संसदीय प्रणाली, न्यायपालिका, पत्रकारिता और व्यवस्थापिका पर हमले किए जा रहे हैं, यह चारों देश की लोकतंत्र के स्तम्भ हैं. पूरी न्यायपालिका को प्रभावित किया जा रहा है. जांच एजेंसियों सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इन सबको लेकर देश की जनता के अंदर निश्चित रूप से लोकतंत्र को लेकर एक चिंता पैदा हो गई है. इसलिए, हमें उम्मीद है कि जो सवाल उठ रहे हैं, सरकार उन पर विचार करेगी और हमारी लोकतांत्रिक गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने की काम करेगी.
आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि विसावदर में भाजपा बुरी तरह से हारी और उसके बाद की बौखलाहट का पहला प्रकरण चैतर वसावा की गिरफ्तारी के रूप में सामने आया है. इससे पता चलता है कि भाजपा विसावदर हार के बाद कितनी बेचैन है. विसावदर का चुनाव एक सीट का था, लेकिन इस सीट की जीत के मायने बहुत बड़े हैं. इस सीट पर भाजपा का उम्मीदवार नहीं पूरी सत्ता लड़ रही थी. 294 बूथ पर चप्पे-चप्पे पर भाजपा लगी थी. इस दौरान दारू, पैसा और प्रशासन तक लग गया था. विसावदर की जनता ने तीन गुना से ज्यादा वोट से भाजपा को हरा दिया. जनता एकजुट हो जाए तो भाजपा के भय और भ्रष्टाचार के तंत्र को तोड़ सकती है, पूरे गुजरात में बदलाव ला सकती है.
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?