नई दिल्ली, 23 अप्रैल . समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया. उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर जो हमला हुआ है, वह बहुत ही निंदनीय और दुखद है.
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने से बातचीत में कहा, “अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और इस यात्रा पर हमेशा ही आतंक का साया रहा है, क्योंकि पहलगाम इस यात्रा का पहला बेस कैंप होता है और एजेंसियां पता नहीं कर पाती हैं कि यहां लोगों पर इतना बड़ा हमला हो जाएगा, तो मैं मानता हूं कि यह एक इंटेलिजेंस फेलियर है. सीमा पार से भारत में भेजे जा रहे आतंकियों के मन में कोई खौफ नहीं है. ऐसे में सरकार को सबसे पहला काम यह करना चाहिए कि पीओके के रूट को नष्ट करे. मगर, ऐसा लगता है कि सरकार में इच्छाशक्ति नहीं है. अभी तक सरकार को एक्शन ले लेना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.”
पहलगाम में आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर गोली मारे जाने के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा, “इस हमले में हिंदुओं के अलावा मुस्लिम भी मारे गए हैं. इस तरह की घटनाओं को भी राजनीति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है और ये दुखद बात है. अगर, ये न होता तो देश से आतंकवाद खत्म हो गया होता, लेकिन सरकार की आतंकवाद को समाप्त करने की कोई इच्छा शक्ति नहीं है. ये बात सरकार को सूट करती है और हमारी जगह कोई और देश होता तो अभी तक हमला करके आतंकवाद को नष्ट कर देता.”
पाकिस्तान से बात करने के सवाल पर सपा नेता ने कहा, “बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकलेगा और इस हमले का आर्टिकल 370 से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि आतंकवाद को पैदा करने वाला देश पाकिस्तान है और ये बात सभी जानते हैं.”
रामगोपाल यादव ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मैं रॉबर्ट वाड्रा के बयान से सहमत नहीं हूं, इस तरह की टिप्पणी तो लोग सोशल मीडिया पर करते रहते हैं.
सपा सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी का पहलगाम हमले पर यही रुख है कि सरकार कड़ी कार्रवाई करे और अगर जरूरत पड़ती है तो भारतीय सेना को पीओके में भेजें.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
उज्जैनः कलेक्टर-एसपी पंचक्रोशी श्रद्धालुओं से मिलने रात्रि में मोटरसाइकिल से निकले
मप्रः स्मार्ट नेट मीटर टेस्टिंग शुल्क हुआ कम
उपभोक्ताओं को निर्धारित समय सीमा में उपलब्ध कराएं नए कनेक्शन : एमडी सिंघल
“स्मार्ट इरिगेशन इनोवेशन” को विभागीय कार्ययोजना में शामिल करें : मंत्री सिलावट
राजगढ़ःपेयजल लाइन का वाॅल्व तोड़कर खेत में सिंचाई करने वाले आरोपित पर केस दर्ज