बीजिंग, 14 जुलाई . चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने Monday को न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया. इस मौके पर चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो के उप प्रमुख वांग लिंगचुन ने कहा कि अब चीन और अमेरिका के कार्य दल लंदन ढांचे के संबंधित परिणामों के कार्यान्वयन में तेजी ला रहे हैं.
वांग लिंगचुन ने कहा कि चीन फिर एक बार जोर देना चाहता है कि जिनेवा सहमति और लंदन ढांचे की प्राप्ति आसान नहीं है, क्योंकि ब्लैकमेल करने का कोई रास्ता नहीं है. संवाद और सहयोग ही सही रास्ता है.
आशा है कि अमेरिका लगातार चीन के साथ प्रयास करेगा और सहयोग को चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र का मुख्य विषय बनाएगा, ताकि विश्व व्यापारिक व्यवस्था निष्पक्ष व खुले रास्ते पर लौट सके और विश्व आर्थिक पुनरुत्थान व वृद्धि बढ़ाने में योगदान दिया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन और अमेरिका लंदन ढांचे के परिणामों के कार्यान्वयन में तेजी लाने में जुटे first appeared on indias news.
You may also like
यूट्यूब की अपडेट पॉलिसी का कंटेंट क्रिएटर्स और मोनेटाइज़ेशन पर क्या असर होगा?
क्या सच में बंद हो रहे हैं ₹500 के नोट? सरकार ने तोड़ी चुप्पी, जानें सच्चाई!
दानपात्राें की गिनती शुरू, एक पेटी से निकले 14.83 लाख रुपये
न्यायालय के आदेश पर 13 मकानों को कराया गया खाली
मुरादाबाद में बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय