New Delhi, 22 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव संयुक्त रूप से बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने Friday को इन दोनों नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश के लोगों के साथ खड़ी है, जबकि कांग्रेस और आरजेडी घुसपैठियों के साथ खड़ी है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने से कहा, “भाजपा के साथ हीं इस देश का हर नागरिक यह जानता है कि इस देश के संसाधनों पर हक इस देश के नागरिकों का है. संविधान के शुरुआती शब्द ‘वी द पीपल ऑफ इंडिया’ से यह स्पष्ट होता है कि इस देश में जितने भी रिसोर्सेज हैं, अगर इस पर किसी का हक है, तो इस देश के नागरिकों का है. लेकिन अपने वोट बैंक का संरक्षण करने के लिए और उन्हें बचाने के लिए कांग्रेस, आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल इस देश के अंदर घुसपैठियों का समर्थन करते हैं.”
उन्होंने कहा, “कई राज्यों के हाईकोर्ट एवं Supreme court ने कई बार यह जजमेंट दिया है कि अवैध घुसपैठ इस देश के लिए खतरा है. बहुत ही दुख की बात है कि जहां पर हिंदू बहुलता में थे, वहां पर वो अल्पसंख्यक की श्रेणी में आ गए हैं. कई सीमावर्ती जिलों में पहले जहां हिंदुओं की आबादी आजादी के समय 50 प्रतिशत से अधिक हुआ करती थी, वहां आज उनकी आबादी 50 प्रतिशत से कम हो गई. आज देश के सामने स्पष्ट हो चुका है कि देश के हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं, लेकिन घुसपैठियों के हक के लिए कांग्रेस और आरजेडी खड़ी है. जहां भाजपा भारतीयों के हक की बात कर रही है, वहीं विपक्ष घुसपैठियों के हक की बात कर रहा है.”
प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस ने बिहार के आम जनमानस को फर्जी बोला. राहुल गांधी बिहार के अंदर गांव-गांव जाकर यह बात कर रहे हैं कि बिहार का वोटर फर्जी है. प्रदेश के पिछड़ा, आदिवासी समाज के लोग कैमरे के सामने आकर कह रहे हैं कि हम वास्तविक वोटर हैं. हमारा अपमान न करें. ऐसे में परिवारवादियों के लिए बिहारियों का वोट सबसे ऊपर नहीं बल्कि घुसपैठिए का वोट सबसे ऊपर है. यही कारण है कि वे बिहार के वोटर को फर्जी और घुसपैठिए को असली बोलेंगे. इसी मानसिकता के कारण बिहार ने कांग्रेस को 34 सालों से सत्ता से दूर रखा है.”
–
एससीएच/जीकेटी
You may also like
घर से लाखों रुपये कीमत के सोने के सिक्के और नकदी चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
सरिया चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
'एप्को' का 'ग्रीन गणेश' अभियानः चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
पेयजल व्यवस्था और सीवेज लाइन के कार्य दिसम्बर तक पूर्ण करें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
एक देश एक चुनाव वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग और चुनौती : उप मुख्यमंत्री शुक्ल