बीजिंग, 5 अगस्त . चीनी राज्य जहाज निर्माण निगम के अधीनस्थ शांगहाई काओछ्याओ जहाज निर्माण कंपनी द्वारा निर्मित चीन के दूसरे बड़े क्रूज जहाज “आइडा फ्लावर सिटी” के पहले मुख्य जनरेटर ने Tuesday को आधिकारिक तौर पर बिजली उत्पादन शुरू किया.
बताया जाता है कि यह जनरेटर जहाज के सभी उपकरणों के लिए बिजली उपलब्ध कराएगा. इससे जाहिर है कि इस क्रूज जहाज का निर्माण उपकरण कमीशनिंग और सिस्टम फंक्शन सत्यापन के चरण में प्रवेश कर चुका है.
मुख्य जनरेटर क्रूज जहाज का अहम उपकरण है, जो जहाज की बिजली वितरण प्रणाली और प्रणोदन प्रणाली के लिए मुख्य शक्ति स्रोत है. इसके बिजली उत्पादन शुरू करने से जाहिर है कि इससे संबंधित 300 से अधिक उपकरण पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच चुके हैं.
जानकारी के अनुसार “आइडा फ्लावर सिटी” क्रूज जहाज पांच उच्च शक्ति वाले जनरेटरों से सुसज्जित है. सुरक्षित वापसी पर आधारित डिजाइन के अनुसार पांच जनरेटर अलग-अलग तौर पर धनुष और स्टर्न इंजन कक्षों में स्वतंत्र रूप से स्थित हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन का दूसरा बड़ा क्रूज जहाज उपकरण कमीशनिंग के चरण में प्रवेश appeared first on indias news.
You may also like
Health Tips- शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
Result 2025- इस दिन जारी हो सकता हैं हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Result 2025- CBSE ने जारी किया 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 परिणाम, जानिए कैसे करें चेक
Health Tips- उम्र बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
Health Tips- खाली पेट तेजपत्ता का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए होता हैं फायदेमंद, जानिए पूरी डिटेल्स